जानकारी के मुताबिक, एक ऐसा फ्रॉड गैंग है जो अपनी गैंग की लड़कियों की शादी उन लोगों से कराता है जिनकी शादी नहीं हो रही होती है और जिनकी उम्र भी काफी ज्यादा हो जाती है. इसलिए कुंवारे लोग ज्यादातर इस गैंग के झांसे में आ जाते है और उनके द्वारा बताई गई लड़कियों से शादी कर लेते हैं. बाद में शादी के कुछ दिन बाद ही मौका देखकर दोनों दुल्हनें परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर उनको बेहोश कर देती हैं और घर में रखे सभी सोने के जेवरात व नकदी को लेकर फरार हो जाती हैं.
यहां के जिन युवाओं की शादी नहीं होती है वे ज्यादातर इस तरह की गैंग के झांसे में आ जाते है और बिहार, उत्तर प्रदेश के ठग गैंग के जाल में फंसकर शादी कर लेते हैं. जहां शादी के कुछ दिन बाद ही दुल्हनें सारा सामान व नकदी लेकर फरार हो जाती हैं जो इस ठग गैंग की कमाई का माध्यम है