scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बैंक से लिया 41 बार लोन, नकली सोना देकर निकाले करोड़ों रुपये

नकली सोना देकर बैंक से निकाले करोड़ों
  • 1/5

गुजरात के सूरत से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां नकली सोना देकर 30 ग्राहक 41 बार लोन ले गए. इस मामले का जब खुलासा हुआ तो अधिकारियों के होश उड़ गए. सूरत क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच शुरू की है. (रिपोर्ट- संजय सिंह राठौर)

नकली सोना देकर बैंक से निकाले करोड़ों
  • 2/5

इस मामले में सूरत क्राइम ब्रांच ने विशाल भरवाड़ नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस मामले का खुलासा भी बड़े ही दिलचस्प तरीके से हुआ. ICICI बैंक के मासिक ऑडिट में जब एक ही ग्राहक द्वारा बैंक की 3 अलग-अलग शाखाओं में लोन लेने का पता चला तो इसकी बैंक ने अपने तरीके से जांच शुरू की. (तस्वीरें- सांकेतिक)

 

नकली सोना देकर बैंक से निकाले करोड़ों
  • 3/5

बैंक की जांच में पाया गया कि विशाल भरवाड़ नामक शख्स ने अपने अन्य 30 साथियों के साथ मिलकर 10 अगस्त 2020 से 9 सितम्बर 2020 के दौरान करीब 41 बार नकली सोना देकर 2.55 करोड़ का गोल्ड लोन ले गए. इन्होंने बैंक की 10 शाखाओं से लोन लिया था.

 

Advertisement
नकली सोना देकर बैंक से निकाले करोड़ों
  • 4/5

सूरत शहर की मोटा वराछा, उत्राण, योगी चौक, सरथाना, कतारगाम और पीपलोद क्षेत्र की शाखाओं में ये घोटाला हुआ है. इस मामले में महिलाओं और पुरुषों ने एक दूसरे का बैंक में रेफ्रेंस देकर लोन लिया था. ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद उनके द्वारा सिक्योरिटी के रूप में बैंक को दिए गए सोने की खराई की गई तो पता चला सोना नकली है.

 

नकली सोना देकर बैंक से निकाले करोड़ों
  • 5/5

सूरत क्राइम ब्रांच में 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. सूरत क्राइम ब्रांच के एसीपी आर.आर.सरवैया ने बताया कि इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. मामले की गहन जांच चल रही है.

Advertisement
Advertisement