scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

IAS बनकर थाने में पुलिस कॉन्स्टेबल को पीटा, निकला फर्जी अफसर

IAS बनकर थाने में पुलिस कॉन्स्टेबल को पीटा, निकला फर्जी अफसर
  • 1/7
राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर पुलिस एस्कॉर्ट की सुविधा ले रहा था और पुलिस थाने में आकर सभी पुलिसकर्मियों को धमकाता था. इतना ही नहीं, वह सरकारी कर्मचारियों को ट्रांसफर कराने के नाम पर ठगता था.

IAS बनकर थाने में पुलिस कॉन्स्टेबल को पीटा, निकला फर्जी अफसर
  • 2/7
फर्जी आईएएस अपने आपको विदेश मंत्रालय में तैनात बताकर रौब चलाता था.  उसकी हकीकत उस समय सामने आई, जब वह अपनी ससुराल की शिकायत पर चिकसाना थाने पहुंच गया जहां अपने आपको एक आईएएस अधिकारी बताकर पुलिस कर्मियों पर रौब झाड़ रहा था. वहीं एक पुलिसकर्मी की थाने में पिटाई भी कर दी थी.
IAS बनकर थाने में पुलिस कॉन्स्टेबल को पीटा, निकला फर्जी अफसर
  • 3/7
पुलिस के अनुसार, रविवार देर रात चिकसाना थाने पर यह व्यक्ति आया और पुलिसकर्मी से रौब भरे अन्दाज में कहा कि मैं सौरभ कुमार एक आईएएस अधिकारी हूं और दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय में पदस्थापित हूं. तुम्हारे थाने पर मैंने कल ही एक एएसआई सुरेंद्र का स्थानान्तरण यहां पुलिस लाइन से करवाया है.

Advertisement
IAS बनकर थाने में पुलिस कॉन्स्टेबल को पीटा, निकला फर्जी अफसर
  • 4/7
उसके बाद पुलिसकर्मी ने सौरभ नाम के इस फर्जी आईएएस अधिकारी को सैल्यूट किया व कुर्सी पर बैठाया लेकिन वह जबरदस्ती थाने के अंदर जाने लगा. जब पुलिसकर्मी ने रोका तो उसे थप्पड़ जड़ दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)

IAS बनकर थाने में पुलिस कॉन्स्टेबल को पीटा, निकला फर्जी अफसर
  • 5/7
पुलिस ने फर्जी आईएएस की पहचान सौरभ उर्फ विष्णु निवासी लुहासा थाना, नदबई के रूप में की है जिसके खिलाफ अनेकों आपराधिक मामले थानों में दर्ज हैं. इसने कई लोगों को उनके बच्चों को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर कई लाखों रुपये की ठगी की थी जो पहले भी गिरफ्तार हो चुका था. इसके अलावा उसने कई बार पुलिस के अधिकारीयों को फ़ोन कर अपने आपको आईएएस अधिकारी बताकर पुलिस की एस्कॉर्ट सेवा ली थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
IAS बनकर थाने में पुलिस कॉन्स्टेबल को पीटा, निकला फर्जी अफसर
  • 6/7
गिरफ्तार करने के बाद पुलिस फर्जी आईएएस अधिकारी से पूछताछ में जुटी है और जांच कर रही है कि इसने और कितनी जगह लोगों के साथ ठगी की है. वहीं कहां-कहां पुलिस अधिकारियों को आईएएस बताकर एस्कॉर्ट सुविधा प्राप्त की है. (प्रतीकात्मक फोटो)

IAS बनकर थाने में पुलिस कॉन्स्टेबल को पीटा, निकला फर्जी अफसर
  • 7/7
चिकसाना थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर ने बताया कि एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है जो पुलिसकर्मियों पर अपना रौब जताता था और पुलिस के उच्च अधिकारीयों को फ़ोन कर एस्कॉर्ट लेता था. वह लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी भी करता था. फिलहाल इससे पूछताछ की जा रही है और इसकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है जिससे इसके अन्य आपराधिक कारनामों की जांच की जा सके. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement