डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है कि आरोपी ने किन-किन लोगों को फोन लगाकर धमकाया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ दिल्ली में भी कई एफआईआर और शिकायतें दर्ज हैं. दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को लेने के लिए इंदौर पहुंच सकती है. आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर दिया गया था.