scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अमित शाह का सेक्रेटरी 'बनकर' गडकरी को किया सिफारिशी फोन, धरा गया

अमित शाह का सेक्रेटरी 'बनकर' गडकरी को किया सिफारिशी फोन,  धरा गया
  • 1/5
दिल्ली में रहने वाले एक ठग के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उसने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का निजी सचिव बनकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ही दो तबादलों के लिए फोन लगा दिया. यह ठग मध्य प्रदेश के इंदौर से पकड़ा गया. 
अमित शाह का सेक्रेटरी 'बनकर' गडकरी को किया सिफारिशी फोन,  धरा गया
  • 2/5
इंदौर में दिल्ली के ठग को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने मध्य प्रदेश के दो आरटीओ के तबादले के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन लगा दिया था, जिस पर दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया था.
अमित शाह का सेक्रेटरी 'बनकर' गडकरी को किया सिफारिशी फोन,  धरा गया
  • 3/5
आरोपी ने इस काम के लिए आईएएस कैडर के एक निजी सचिव का इस्तेमाल किया था. उसने अपने आप को गृहमंत्री अमित शाह का निजी सचिव बताया था. गिरफ्तार आरोपी का नाम अभिषेक द्विवेदी है.
Advertisement
अमित शाह का सेक्रेटरी 'बनकर' गडकरी को किया सिफारिशी फोन,  धरा गया
  • 4/5
इंदौर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आरोपी है जो अधिकारियों को अलग-अलग नामों से फोन लगाकर धमकाता था. वह आरोपी छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में कहीं छिपा हुआ है. छोटी ग्वाल टोली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने आरोपी को छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
अमित शाह का सेक्रेटरी 'बनकर' गडकरी को किया सिफारिशी फोन,  धरा गया
  • 5/5
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है कि आरोपी ने किन-किन लोगों को फोन लगाकर धमकाया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ दिल्ली में भी कई एफआईआर और शिकायतें दर्ज हैं. दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को लेने के लिए इंदौर पहुंच सकती है. आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर दिया गया था.
Advertisement
Advertisement