कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, दूसरे राज्यों से आए मजदूरों का लॉकडाउन के बावजूद घर जाने का सिलसिला जारी है. ऐसी कई तस्वीरें सामने आईं, जहां भूखे-प्यासे बच्चों और महिलाओं के साथ मजदूर अपने घर की ओर जाते दिखे. मासूम बच्चों के साथ कई मजदूर परिवारों का काफिला मीलों पैदल सफर तय करता नजर आया.