उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक परिवार के 6 सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं. क्योंकि इन लोगों ने गांजे की सब्जी बनाकर खा ली. परिवार को लगा कि वो मेथी की सब्जी बनाकर खा रहे हैं. तबियत खराब होने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. तब सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. गांजा देने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
2/7
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सदर कोतवाली इलाके के मियागंज गांव में ये घटना घटी. आरोपी ने मजाक में पीड़ित परिवार को मेथी (Fenugreek) की जगह गांजा दिया था.
3/7
गांव के नवल किशोर नाम के एक शख्स ने ओमप्रकाश के परिवार को गांजा दिया था. गांजा ओमप्रकाश के बेटे नितेश ने लिया. नवल ने नितेश को बताया कि ये सूखी मेथी है. घर ले जाकर सब्जी बना लेना.
Advertisement
4/7
नितेश उसे घर ले आया और अपनी भाभी को दे दिया. घर के लोगों ने सूखी मेथी समझकर सब्जी बना दी. सब्जी खाने के बाद ओमप्रकाश, नितेश, मनोज, कमलेश, पिंकी और आरती बीमार हो गए. इसके बाद इन सभी लोगों की तबीयत खराब हो गई.
5/7
इसके बाद ओमप्रकाश के परिवार से किसी ने पड़ोसियों को पुलिस को बताने को कहा. फिर सभी लोग बेहोश हो गए. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
6/7
पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने कढ़ाई में रखी सब्जी और बिना पका हुआ गांजा अपने कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस ने नवल किशोर को हिरासत में लिया.
7/7
नवल किशोर ने पुलिस को बताया कि उसने मजाक में नितेश को गांजा दिया था. उसने नितेश को बताया कि यह सूखी मेथी है. इसकी सब्जी अच्छी बनेगी.