बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देशव्यापी संक्रमण न फैले, इसलिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिन का लॉकडाउन किया गया था. इसके बाद फिर 15 अप्रैल से 3 मई तक 19 दिन का लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक और निजी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है, इसलिए लोग पैदल ही अपनी मंजिल की ओर सफर करने के लिए मजबूर हैं.