हालांकि विकास का यह भी
कहना है कि पीपीई किट के पहनने से बेइंतहा गर्मी लगती है. वे बताते हैं कि
वे पैसे और पान लेने वाले के हाथ तक को भी सैनिटाइज करते रहते हैं. विकास
चौरसिया बताते हैं कि वे अपने अन्य पान विक्रेता भाइयों को भी
संदेश दे रहें हैं कि अगर पीपीई किट न पहन सकें तो पूरी सावधानी के साथ
मास्क, ग्लव्स और फेस शील्ड पहनकर पान बेचें.