पोलैंड के लब्लिन शहर में 13 हजार लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम में बाइक रेस हुई, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए स्टोडियम की सिर्फ 25 प्रतिशत सीटें ही बुक की गईं. लेकिन रेस के प्रशंसकों को तो ये रेस देखनी थी. इसलिए इस रेस के फैंस ने नया तरीका निकाला मैच देखने का और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का.