scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रेस देखने क्रेन लेकर आए लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनोखा तरीका

बाइक रेस देखने क्रेन लेकर आए लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनोखा तरीका
  • 1/6
पोलैंड के लब्लिन शहर में 13 हजार लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम में बाइक रेस हुई, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए स्टोडियम की सिर्फ 25 प्रतिशत सीटें ही बुक की गईं. लेकिन रेस के प्रशंसकों को तो ये रेस देखनी थी. इसलिए इस रेस के फैंस ने नया तरीका निकाला मैच देखने का और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का.
बाइक रेस देखने क्रेन लेकर आए लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनोखा तरीका
  • 2/6
डेली मेल की खबर के अनुसार रेस देखने के लिए प्रशंसकों ने 21 क्रेनों को किराए पर लिया. हर क्रेन पर जगह के मुताबिक लोग चढ़ गए. इसके बाद क्रेन्स को उठाया गया. पूरे रेस के दौरान फैंस ने क्रेन के ऊपर से रेस का मजा लिया.
बाइक रेस देखने क्रेन लेकर आए लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनोखा तरीका
  • 3/6
इन क्रेन्स को स्टेडियम के चारों तरफ दूर-दूर खड़ा कराया गया था. साथ ही कुछ क्रेन्स स्टैंडिंग लॉबी में खड़ी की गई थीं. ताकि प्रशंसक करीब 65 फीट ऊपर से रेस का मजा ले सकें.
Advertisement
बाइक रेस देखने क्रेन लेकर आए लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनोखा तरीका
  • 4/6
अब ये उम्मीद लगाई जा रही है कि अगस्त में होने वाली रेस में स्टेडियम को 50 प्रतिशत तक भरा जाएगा. अब लोगों के बीच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं ऐसा न हो कि अगस्त में स्टेडियम के चारों तरफ सिर्फ क्रेन ही क्रेन न नजर आए.
बाइक रेस देखने क्रेन लेकर आए लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनोखा तरीका
  • 5/6
हर क्रेन में 2 से चार लोग ही खड़े हो रहे थे. रेस खत्म होने के बाद प्रशंसकों ने क्रेन के ऊपर से ही आतिशबाजी कर जश्न भी मनाया.
बाइक रेस देखने क्रेन लेकर आए लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनोखा तरीका
  • 6/6
ये सभी क्रेन लगभग स्टेडियम के फ्लड लाइट्स तक पहुंच गए थे. रेस शुरू होने से पहले तीन क्रेन बुक किए गए थे. लेकिन थोड़ी ही देर में ये बढ़कर 9 और उसके बाद 21 हो गईं. इन सभी पर लोग मौजूद थे.
Advertisement
Advertisement