फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा मेहनताना (हाईएस्ट पेड) लेने वाली हस्तियों की लिस्ट जारी की है. शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार ने टॉप 100 की लिस्ट में जगह बनाई है. सलमान खान 71वें नंबर पर हैं. उनकी इस साल यानी 2016-2017 की कमाई 37 मिलियन डॉलर (करीब 233 करोड़) है
सलमान आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं इसके पीछे एक गुमनाम हीरो का बड़ा हाथ रहा है. इस हीरो की बीमारी के कारण ही सलमान को उनकी पहली सबसे बड़ी हिट फिल्म मैंने प्यार किया मिली थी.
इस हीरो का नाम है फराज खान. दरअसल सलमान को पहचान दिलाने वाली फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989) मे 'प्रेम' का रोल एक्टर फराज खान को ऑफर हुआ था. फराज ने ये फिल्म साइन भी कर ली.
लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले वे बीमार पड़ गए. वह इस हालात में नहीं थे कि शूटिंग कर सके. फराज के बीमार होने और फिल्म की शूटिंग न होने के कारण सूरज बड़जात्या अपसेट हो गए.
उन्हें सलीम खान के बेटे सलमान खान का नाम सजेस्ट किया, जो उस वक्त फिल्मों में काम की तलाश कर रहे थे। उन्होंने सलमान से मुलाकात की और प्रेम के रोल के लिए उनका ऑडिशन लिया और उन्हें फाइनल कर दिया.
इस फिल्म की रिलीज के 7 साल बाद फराज ने विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म 'फरेब' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ मिलिंद और सुमन रंगनाथन लीड रोल में थे. फिल्म का गाना ये तेरी आंखें झुकी-झुकी काफी पॉपुलर हुआ था.
फरेब के अलावा फराज ने रानी मुखर्जी के साथ फिल्म मेहंदी (1998) में भी काम किया था. इसके अलावा वह 'दुल्हन बनीं मैं तेरी' (1999), 'दिल ने फिर याद किया' (2001), 'बाजार' (2004) में नजर आई थे.
फराज खान गुजरे जमाने के एक्टर यूसुफ खान के बेटे हैं. यूसुफ ने फिल्मों के लिए अपना नाम बदलकर यशराज रखा था. यूसुफ खान ने अपने करियर में तकरीबन 34 फिल्मों में काम किया.
युसूफ ने अमिताभ बच्चन की फिल्म मुकदर का सिकंदर और अमर अकबर ऐंथनी में काम किया था.
फराज खान के पिता यूसुफ खान का निधन 1984 में हार्ट अटैक की वजह से हुआ था. वहीं, फराज ने आखिरी बार 'शिप ऑफ थीसियस' (2013) में अभिनय किया। उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही. 2013 के बाद वे उनकी कोई फिल्म नहीं आईं.