सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों (Police Social Media) की तरह-तरह की क्रिएटिविटी देखने को मिलते ही. इस ट्रेंड में फरीदाबाद पुलिस अक्सर चर्चा रहती है. नए ट्वीट में फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) के सेंस ऑफ ह्यूमर को देख सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) की हंसी नहीं रुक रही है. (फोटो- ट्विटर/ Faridabad Police)
दरअसल, फरीदाबाद पुलिस ने शनिवार को एक बाइक चोर (Faridabad Police Tweet Bike Theft) को लेकर ट्वीट किया. ट्विटर पर बाइक चोरी की जानकारी दी गई और साथ ही आरोपी की तस्वीर शेयर की गई.
भोली सी सूरत, काम में सुस्ती, मोटर-साइकल चुराए, हाए। #अब_तो_अंदर_है pic.twitter.com/ZkOVTtInxz
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) August 21, 2021
इसमें मजेदार बात यह थी कि पुलिस ने इस ट्वीट को बॉलीवुड का रूप देते हुए इसमें शाहरुख खान की फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने के साथ वर्डप्ले किया.
इस फिल्म के गाने के बोल थे 'भोली सी सूरत'.. लेकिन फरीदाबाद पुलिस ने बाइक चोर की तस्वीर के साथ इस गाने को अलग ही अंदाज में पेश किया. देखते ही देखते पुलिस का ये ट्वीट वायरल हो गया. (सांकेतिक फोटो- गेटी)
फरीदाबाद पुलिस ने बाइक और चोर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'भोली सी सूरत, काम में सुस्ती, मोटर-साइकल चुराए, हाए.' इसके साथ ही पुलिस ने #अब_तो_अंदर_है जैसा क्रिएटिव हैशटैग देकर बताया कि आरोपी शख्स अब सलाखों के पीछे है. (सांकेतिक फोटो- गेटी)
Thank you Faridabad Police, very cool 👍 https://t.co/qyXIlNiEmd
— Abhay (@shayad_hay) August 21, 2021
यूजर्स इस ट्वीट पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने गाने को पूरा करते हुए पुलिस के ट्वीट पर मजे लिए तो किसी ने कहा कि पुलिसवालों का रिस्पॉन्स गजब का था. (सांकेतिक फोटो- गेटी)
Love the humour in our police force 🤣 https://t.co/LyedLI6Sdq
— Shubham Mittal (@mittalshubham_) August 21, 2021
गौरतलब है कि फरीदाबाद पुलिस अक्सर ऐसे फनी ट्वीट करते रहती है. हाल ही में पुलिस ने अपने एक ट्वीट में अफीम के लिए चोरी करने वालों को लेकर मजेदार ट्वीट किया था. (सांकेतिक फोटो- गेटी)
भीमकाय विजय और रविंद्र ने छटाँक भर अफ़ीम के लिए ढ़ोया डेढ़ सौ किलो चोरी का नट-वोल्ट। गाड़ी चुराने और मार-धाड़ में भी गहरी रुचि। इससे आधा ज़ोर भी अगर मनरेगा में लगा लेता तो बच्चे पल जाते, बीवी बलाएँ लेती और खुद भी ढंग से जी-मर लेता। लेकिन कुत्ते की पूँछ टेढ़ी की टेढ़ी। #बावड़ी_बूच pic.twitter.com/xa4CuFTM0l
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) June 10, 2021
तब फरीदाबाद पुलिस ने लिखा था कि 'भीमकाय विजय और रविंद्र ने छटांक भर अफीम के लिए ढोया डेढ़ सौ किलो चोरी का नट-वोल्ट. गाड़ी चुराने और मार धाड़ में भी गहरी रुचि. इससे आधा जोर भी अगर मनरेगा में लगा लेता तो बच्चे पल जाते, बीवी बलाएं लेती और खुद भी ढंग से जी-मर लेता, लेकिन कुत्ते की पूंछ टेढ़ी की टेढ़ी. #बावड़ी_बूच' इस ट्वीट पर भी यूजर्स ने जमकर रिएक्शन दिए थे.
और मार-धाड़ में भी गहरी रुचि ।।।।।🤣🤣😂😂
— PURUSHOTTAM KUMAR (@CAyar_Puru) June 10, 2021
फरीदाबाद पुलिस के कुछ रोचक ट्वीट आप भी देख सकते हैं, जिसमें उसका फनी अंदाज नजर आता है. इसे देखकर आप भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे.
आसिफ़-आसिफ़
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) June 10, 2021
हाँ बाबा हाँ 🙁
चोरी किया?
ना बाबा ना 😩
तारीख़ भुगता
ना बाबा ना 😢
पीओ बन गया
हाँ बाबा हाँ 😫
जेल चलो फिर
ना बाबा ना 😭😭😭😭#BureKaamKaBuraNatija pic.twitter.com/8VxqGioNus
ये हैं गोलू। बिग बॉस की फ़ील लेने के लिए पहले इसने सुपरमैन छाप वाला लत्ता ओढ़ लिया। फिर कहीं से देसी कट्टा ख़रीद लाया। इसकी चढ़ती कला को देखते हुए पुलिस ने इसे अपने घेरे में ले लिया है। जेल के सुरक्षित माहौल में उम्मीद है ये उम्दा फ़ील करेगा। #NaadanParindeGharAaJa pic.twitter.com/qDjBH8s9oc
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) June 9, 2021