scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

100 एकड़ के मालिक किसान ने किया सुसाइड, मरने से पहले बनाए 4 वीडियो

100 एकड़ के मालिक किसान ने किया सुसाइड, मरने से पहले बनाए 4 वीडियो
  • 1/7
इन्दौर के आजादनगर थाना क्षेत्र के अजय बाग कॉलोनी में रहने वाले एक समृद्ध किसान ने बुधवार को जहर खाकर जान दे दी. किसान ने जहर खाने के पहले अपने घर में अलग-अलग लोकेशन पर जाकर चार वीडियो बनाए, जिसमें वसूली गैंग द्वारा परेशान करने की बात कही गई है. साथ ही उसकी बहन व जीजा को भी दोषी बताया है. किसान ने मौत से पहले कहा कि ये सभी मुझे काफी समय से ब्लैकमेल करते आ रहे थे, मुझसे लाखों रुपये ऐंठ चुके हैं.

100 एकड़ के मालिक किसान ने किया सुसाइड, मरने से पहले बनाए 4 वीडियो
  • 2/7
पुलिस के अनुसार, अजय बाग कॉलोनी में रहने वाले 42 साल के किसान संजय चौधरी ने बुधवार सुबह जहर खा लिया था. परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
100 एकड़ के मालिक किसान ने किया सुसाइड, मरने से पहले बनाए 4 वीडियो
  • 3/7
रिश्तेदार विनोद चौधरी के अनुसार, संजय हर तरह से संपन्न था. उसके पास नेमावर रोड, गारिया और लसूड़ियां में करीबन 100 एकड़ जमीन थी. उसे जब अस्पताल ले जा रहे थे, तब उसने अपनी मौत का कारण बताया. उसने मोबाइल में चार वीडियो बनाए हैं, जिसमें उसने अमन नगर के घनश्याम सोनी का नाम बताया.

Advertisement
100 एकड़ के मालिक किसान ने किया सुसाइड, मरने से पहले बनाए 4 वीडियो
  • 4/7
मृतक संजय ने मरने से पहले बताया कि एक वसूली गैंग है, जो लोगों को धमकाता है, उन्हें ब्लैकमेल करता है. लोगों के वीडियो भी बना लेते हैं. संजय भी उनके चंगुल में फंस गया था. इस गैंग ने संजय से अब तक लाखों रुपये वसूल लिए हैं. वसूली करने के लिए घनश्याम किसी बड़ी गाड़ी में आता था. वीडियो में संजय ने घनश्याम की बहन औऱ जीजा को भी अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
100 एकड़ के मालिक किसान ने किया सुसाइड, मरने से पहले बनाए 4 वीडियो
  • 5/7
वहीं, परिजनों को आशंका है कि आरोपी ने संजय को भी किसी तरह से धमकाया होगा. उसकी कुछ ऐसी चीज कब्जे में ली होगी, जिससे वह परेशान हो गया था. परिजनों ने ये सभी वीडियो मोबाइल सहित पुलिस के हवाले कर दिए हैं. परिजन का कहना है कि पुलिस ने घनश्याम को हिरासत में ले लिया है. अभी उससे पूछताछ भी की जा रही है.
100 एकड़ के मालिक किसान ने किया सुसाइड, मरने से पहले बनाए 4 वीडियो
  • 6/7
मृतक के भाई विनोद चौधरी ने बताया कि घर से फोन आया कि भाई को घबराहट हो रही है. जब हम हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे तो रास्ते मे भाई ने बताया कि एक घनश्याम सोनी नाम का व्यक्ति ब्लैकमेल कर रहा है. उसने पहले ही बहुत रुपये ले लिए हैं, अभी 27 लाख रुपये मांग रहा है. मैं बहुत
परेशान हो गया हूं इसीलिए ज़हर खाया है.
100 एकड़ के मालिक किसान ने किया सुसाइड, मरने से पहले बनाए 4 वीडियो
  • 7/7
एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि बुधवार को संजय चौधरी के जहर खाने की सूचना मिली थी. उन्होंने मरने के पहले वीडियो जारी किया था. हमने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ चल रही है. मृतक परेशान था. इनका लेनदेन का मामला था. परिवार अभी गम में है, इसलिए ज्यादा बात नहीं हो पाई है.
Advertisement
Advertisement