रिश्तेदार विनोद चौधरी के अनुसार, संजय हर तरह से संपन्न था. उसके पास नेमावर रोड, गारिया और लसूड़ियां में करीबन 100 एकड़ जमीन थी. उसे जब अस्पताल ले जा रहे थे, तब उसने अपनी मौत का कारण बताया. उसने मोबाइल में चार वीडियो बनाए हैं, जिसमें उसने अमन नगर के घनश्याम सोनी का नाम बताया.