scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

देशभर में चक्का जाम का असर, कहीं सड़कों पर किसान-कहीं पुलिस ने हिरासत में लिया

कहीं सड़कों पर किसान, कहीं हिरासत
  • 1/6

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आज देशभर में किसान सड़कों पर हैं और चक्का जाम कर रहे हैं. किसानों के चक्का जाम का असर उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक देखने को मिल रहा है.  यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर देश के तमाम राज्यों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच किसानों ने चक्का जाम किया जिससे ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है. कई सड़कों पर गाड़ियों की लंब कतारें देखने को मिल रही है तो कई जगह पर सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
 

कहीं सड़कों पर किसान, कहीं हिरासत
  • 2/6

चक्का जाम के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली के अंदर और सीमाओं पर करीब 50 हजार जवानों की तैनाती की गई है ताकि 26 जनवरी जैसे हालात पैदा न हो सकें. हालांकि दिल्ली एनसीआर में किसानों ने चक्का जाम नहीं करने की बात की है. (तस्वीर - प्रदीप गुप्ता)

कहीं सड़कों पर किसान, कहीं हिरासत
  • 3/6

वहीं हरियाणा के पलवल के पास अटोहन चौक पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़कों को जाम कर दिया. वहीं गुरुग्राम के कृष्ण चौक पर किसानों ने चक्का जाम कर दिया. बता दें कृष्ण चौक दिल्ली के नजफगढ़ और कापसहेड़ा बॉर्डर से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

Advertisement
कहीं सड़कों पर किसान, कहीं हिरासत
  • 4/6

जम्मू-पठानकोट हाइवे पर चक्का जाम का असर देखने को मिल रहा है. किसान संगठन और उनके कार्यकर्ता सड़कों पर हैं और कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी भी की है. पंजाब में किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से कानून को वापस लेने की मांग की है.
 

कहीं सड़कों पर किसान, कहीं हिरासत
  • 5/6

दक्षिण भारत में भी किसानों के चक्का जाम का असर देखने को मिल रहा है. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ बेंगलुरु में भी किसानों ने चक्का जाम किया. बेंगलुरु में येलहंका पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. (तस्वीर - ANI)
 

कहीं सड़कों पर किसान, कहीं हिरासत
  • 6/6

प्रदर्शनकारियों ने शाहजहांपुर सीमा (राजस्थान-हरियाणा) के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया है जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है. वहीं उत्तर भारत में भी किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर है. रांची-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी किसानों के चक्का जाम की वजह से आवाजाही बंद है. इस दौरान सड़क पर सन्नाटा छाया रहा.

Advertisement
Advertisement