केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं और दिल्ली सीमा पर पंजाब-हरियाणा के हजारों किसान बीतें 6 दिन से सड़कों पर हैं. लेकिन अब इस आंदोलन की आग विदेशों में भी फैलने लगी है. दिल्ली की सीमा पर जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन को कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों का भी समर्थन मिलने लगा है. (तस्वीर - एजेंसी, सांकेतिक)
रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में बड़ी संख्या में रह रहे पंजाब मूल के लोगों ने किसानों के विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में दो कार रैलियों की योजना बनाई है जो ब्रैम्पटन और सरे में आयोजित की जाएगी. ब्रैम्पटन ओन्टारियो प्रांत में है. दोनों शहरों में पंजाब के कई लोगों के घर हैं. (तस्वीर - एजेंसी, सांकेतिक)
वहीं ऑस्ट्रेलियाई शहर मेलबर्न में भी भारतीय मूल के लोगों की तरफ से किसानों की मांग के समर्थन में एक छोटा सा विरोध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. बता दें कि ब्रैम्पटन और सरे दोनों में पंजाबियों ने पहले भी नए कृषि कानूनों के खिलाफ छोटे-मोटे विरोध प्रदर्शन किए थे. (तस्वीर - एजेंसी, सांकेतिक)
सरे शहर में जो कार रैली किसानों की मांग के समर्थन में आयोजित की जा रही है उसे “पंजाब किसान मोर्चा रैली” नाम दिया गया है. यह रैली सरे में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर समाप्त होगी. इस कार्यक्रम के आयोजक हरबंस सिंह ने कहा कि 5 दिसंबर को ब्रैम्पटन में रैली निकाली जाएगी. (तस्वीर - एजेंसी, सांकेतिक)