scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कंटीले तार, नुकीली कीलें, हैवी बैरिकेड... देखें-किसानों को रोकने के लिए कैसे-कैसे जतन!

 कंटीले तार, नुकीली कीलें, हैवी बैरिकेड
  • 1/6

केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर बैठे किसानों ने 6 फरवरी को देश भर में चक्का जाम करने की चेतानवनी दी है. ट्रैक्टर परेड के दौरान की गई गलती को पुलिस अब दोहराना नहीं चाहती है. शायद यही वजह है कि गाजीपुर बॉर्डर को पुलिस ने किले में तब्दील कर दिया है.

  कंटीले तार, नुकीली कीलें, हैवी बैरिकेड.
  • 2/6

किसानों की भीड़ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने हर संभव कोशिश की है. हाइवे पर दो कंक्रीट बैरियर के बीच की जगह को सीमेंट से फिक्स किया गया है. इतना ही नहीं कंटीले तारों के आलावा सड़क पर लोहे की कीलें भी लगाई गई हैं ताकि किसान अगर ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ने की कोशिश करें तो उनके टायर पंचर हो जाएं. 
 

 कंटीले तार, नुकीली कीलें, हैवी बैरिकेड
  • 3/6

सुरक्षा किस कदर चाकचौबंद की गई है उसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हाइवे के नीचे जा रही सड़क के जंगल के रास्ते पर भी फेंसिंग की जा चुकी है.  दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद कि तरफ से आंदोलन वाली जगह पर जाने के रास्ते पर पुलिस और आरएएफ कैंप कर रही है. ना केवल फ्लाईओवर के ऊपर बल्कि नीचे की रोड को भी पूरी तरह ब्लॉक किया गया है. 

Advertisement
 कंटीले तार, नुकीली कीलें, हैवी बैरिकेड
  • 4/6

इन रास्तों पर पुलिस, मीडिया, इमर्जेंसी सर्विस से जुड़ी गाड़ियां, किसी को भी जाने की इजाज़त नहीं है. हाइवे पर बैरिकेडिंग को लोहे के एंगल से फिक्स कर दिया गया है ताकि आंदोलनकारी किसी भी कीमत पर उसको तोड़ ना सकें. अगर आप दिल्ली से नेशनल हाइवे 24 और दिल्ली मेरठ हाइवे से होकर नोएडा या गाज़ियाबाद जाना चाहते हैं तो वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करना होगा. आंदोलन में किसानों की बढ़ रही संख्या के साथ ही पुलिस की मुस्तैदी और पहरा भी बढ़ता जा रहा है. 

 कंटीले तार, नुकीली कीलें, हैवी बैरिकेड
  • 5/6

वहीं आंदोलनकारियों के आगे की रणनीति तय करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक 1 फरवरी को हुई थी. इसकी अध्यक्षता श्री बलबीर सिंह राजेवाल ने की. सयुंक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने फैसला किया है कि जब तक पुलिस और प्रशासन द्वारा किसानों के आंदोलन के खिलाफ विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न को तुरंत नहीं रोका जाता है, तब तक सरकार के साथ कोई औपचारिक बातचीत नहीं होगी.

 कंटीले तार, नुकीली कीलें, हैवी बैरिकेड
  • 6/6

सयुंक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के सड़क खुदाई, कंटीले तारों की बाड़ लगाने, आंतरिक छोटी सड़कों को बंद करने, इंटरनेट सेवाओं को रोकने जैसी कार्रवाई के खिलाफ है. किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार विभिन्न राज्यों में चल रहे विरोध की बढ़ती ताकत से बेहद भयभीत है. एसकेएम ने विभिन्न थानों में कई प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी और हिरासत, किसानों के वाहनों को जब्त करने की कड़ी निंदा की और आरोप लगाया कि लाल किले वाली घटना के बाद से उनके सैंकड़ों लोग लापता हैं जो चिंता का विषय है.

Advertisement
Advertisement