scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दिल्ली के ITO चौराहे पर हिंसक हुए किसान, पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

दिल्ली के ITO चौराहे पर हिंसक किसान
  • 1/5

कृषि कानून के खिलाफ पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली में प्रवेश करते ही हिंसक हो गई. दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई जिसके बाद ट्रैक्टरों पर मौजूद किसान बेकाबू हो गए. कुछ किसान तेज रफ्तार ट्रैक्टर से पुलिसकर्मियों को कुचलने की भी कोशिश की. (ये हंगामा दोपहर करीब 1 बजे हुआ)

दिल्ली के ITO चौराहे पर हिंसक किसान
  • 2/5

किसान आईटीओ चौराहे पर लगातार बेतरतीब तरीके से तेज रफ्तार में ट्रैक्टर दौड़ा रहे हैं और जो भी पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं वो ट्रैक्टर को उसी पुलिसकर्मी की तरफ मोड़ दे रहे हैं. इस दौरान आईटीओ चौराहे पर पुलिस और किसानों के बीच पत्थरबाजी भी हुई और इसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया. (दोपहर करीब डेढ़ बजे की तस्वीर)
 

दिल्ली के ITO चौराहे पर हिंसक किसान
  • 3/5

आईटीओ पर बवाल बढ़ने के बाद पुलिस ने थोड़ी नरमी बरती जिसके बाद किसान अपनी ट्रैक्टर लेकर लाल किला पहुंच गए. वहां एक किसान लाल किले की प्राचीर पर चढ़कर अपने संगठन का झंडा लहरा दिया. बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन ट्रैक्टर में सवार सैकड़ों किसान लाल किला परिसर में पहुंच गए हैं.

Advertisement
दिल्ली के ITO चौराहे पर हिंसक किसान
  • 4/5

किसानों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व और उत्तर पूर्वी दिल्ली से मध्य दिल्ली की ओर जाने वाली सभी सड़कों को पुलिस ने बंद कर दिया है. किसी भी यातायात की अनुमति नहीं दी जा रही है. वहीं, आईटीओ पर पुलिस और किसानों के बीच टकराव जारी है. पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. किसान अभी भी डटे हैं.

दिल्ली के ITO चौराहे पर हिंसक किसान
  • 5/5

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाल किला और इंडिया गेट की ओर बढ़ रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इसके साथ ही लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे है. पुलिस ने फिलहाल किसानों को पीछे खदेड़ा है, लेकिन अभी भी किसान आईटीओ पर डटे हैं. मौके पर गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी पहुंच गए हैं. इसके साथ ही किसानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

Advertisement
Advertisement