खेती करने वाले किसान लाला यादव का कहना है कि वे अपने खेत में सोयाबीन की
बोवनी कर रहे थे तो 5 किलो सोयाबीन का बीज खाद मिला हुआ बच गया था. वह खराब हो जाता इसलिए डिवाइडर पर जमीन खाली थी, तो वहां डाल दिया था. अब वहां सोयाबीन की फसल निकल आई है. अब देखना है कि प्रशासन और एनएचएआई क्या कार्यवाही करते हैं.