वैसे तो पुलिस की जिम्मेदारी होती है कि सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता को रोकें लेकिन यहां तो पुलिस ही इसमें भागीदारी करती नजर आ रही है. थाने के दारोगा न सिर्फ ऐसे कार्यक्रम में शामिल हुए बल्कि बार बालाओं के अश्लील डांस पर जमकर पैसे भी लुटाए. यह वाकया उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का है.
2/5
यूपी के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना पुलिस का एक नया कारनामा सामने देखने को मिला, जहां थाने में तैनात एक एसआई सुरेंद्र सिंह एक कार्यक्रम में बार बालाओं के अश्लील डांस में पैसा उड़ाते दिख रहे हैं.
3/5
एसआई का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इसके साथ-साथ थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मी भी डांस का मजा लेते रहे और वीडियो बनाते दिख रहे हैं.
Advertisement
4/5
जब थाने के दारोगा बार बालाओं का डांस देखते हुए उनके कपड़ों में पैसे डाल रहे थे, तभी कुछ लोगों ने इसका मोबाइल से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
5/5
इस मामले का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद एडिशनल एसपी राजेश कुमार इस वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.