scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

FATF ने PAK पर कसा शिकंजा, इमरान सरकार से पूछे 150 सवाल

FATF ने PAK पर कसा शिकंजा, इमरान सरकार से पूछे 150 सवाल
  • 1/7
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान की इमरान खान सरकार पर शिकंजा फिर से कस लिया है. FATF ने इमरान सरकार द्वारा दिए गए जवाब के बाद भी आतंकवाद से सम्बंधित 150 सवाल और पूछ लिए हैं.
FATF ने PAK पर कसा शिकंजा, इमरान सरकार से पूछे 150 सवाल
  • 2/7
दरअसल, पाकिस्तान ने 7 दिसंबर को ही FATF के 22 सवालों का जवाब दिया था. अब FATF ने पाकिस्तान से आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों पर अदालती कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है, साथ ही मदरसों को आतंकी गतिविधियों से दूर रखने के लिए उठाए गए कदमों का ब्यौरा मांगा है.
FATF ने PAK पर कसा शिकंजा, इमरान सरकार से पूछे 150 सवाल
  • 3/7
दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान को इन सारे सवालों के जवाब 8 जनवरी तक देने होंगे. FATF द्वारा 150 सवालों के जवाब मांगे जाने की पुष्टि पाकिस्तानी अधिकारियों ने की है.
Advertisement
FATF ने PAK पर कसा शिकंजा, इमरान सरकार से पूछे 150 सवाल
  • 4/7
रिपोर्ट्स के मुताबिक FATF ने पाकिस्तानी अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि आतंकवादी संगठनों से जुड़े व्यक्तियों को दोषी ठहराया जाए.
FATF ने PAK पर कसा शिकंजा, इमरान सरकार से पूछे 150 सवाल
  • 5/7
पाकिस्तान के जिओ न्यूज के मुताबिक FATF की ओर से भेजी गई प्रश्नावली का जवाब देने के साथ ही पाकिस्तान को मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्त पोषण पर कार्रवाई से जुड़ी जानकारी भी साझा करनी होगी. इसके साथ ही इमरान सरकार को करेंसी के अवैध तरीके से सीमा पार आने-जाने से रोकने से जुड़ी जानकारी भी बतानी होगी.
FATF ने PAK पर कसा शिकंजा, इमरान सरकार से पूछे 150 सवाल
  • 6/7
FATF की अगली बैठक 20 फरवरी को होगी, जिसमें पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डालने से जुड़ा फैसला होगा.
FATF ने PAK पर कसा शिकंजा, इमरान सरकार से पूछे 150 सवाल
  • 7/7
बता दें कि पाकिस्तान को बीते साल फरवरी में ग्रे लिस्ट में डाला गया था. पाकिस्तान को उम्मीद है कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी कार्रवाई से प्रभावित होकर संस्था उसे ब्लैक लिस्ट करने से बच सकती है.
Advertisement
Advertisement