एक घर में तीन मौतों से इलाके के लोग सन्नाटे में हैं. ये तीनों मौतें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सदर कोतवाली अंतर्गत नेहरू नगर मोहल्ले में उस समय मातम छा गया जब एक पिता-पुत्र के आत्महत्या करने की खबर इलाके में फैली.
2/5
22 साल के पृथ्वीराज अहिरवार ने अपने मासूम बच्चे की मौत से दुखी होकर अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मासूम बच्चे की मौत कुछ दिन पहले ही हुई थी.
3/5
दरअसल, जब अपने 22 साल के लड़के को फांसी के फंदे से लटकता हुआ उसके 50 साल के पिता तुलसीराम ने देखा तो उसने भी ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
Advertisement
4/5
परिजनों और पुलिस के अनुसार, मृतक पिता पुत्र दोनों ही टैक्सी चलाकर अपना परिवार पालते थे. पृथ्वीराज के मासूम बच्चे की मौत कुछ दिनों पहले हो गई थी जिसकी वजह से वह काफी दुखी रहता था. उसने अपने बेटे की मौत से दुखी होकर बुधवार को फांसी लगाकर जान दे दी.
5/5
जब उसके पिता ने अपने जवान बेटे का शव फांसी के फंदे से लटकता देखा तो उसने आहत होकर खुद भी ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. एक परिवार में दो पुरुषों की मौत से मातम छा गया.