scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बेटा कुछ साल बाद बीयर पीकर मनाए जश्न, इसलिए मरने से पहले पिता दे गए 700 रुपये!

Matt Goodman
  • 1/5

एक पिता ने अपनी मौत से पहले 736 रुपये अपनी पत्नी को इसलिए दे दिए ताकि एक वक्त बाद वह इन रुपयों को बेटे को दे सके. पिता चाहते थे कि उनका बेटा इन रुपयों को बीयर पर खर्च करे. सोशल मीडिया पर पिता-पुत्र की यह कहानी काफी शेयर की जा रही है, आइए जानते हैं पूरा मामला...

Beer
  • 2/5

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मैट गुडमैन नाम के युवक जब 21 साल के हुए तो उन्होंने सोचा कि काश आज पिता उनके साथ सेलिब्रेट करने के लिए मौजूद होते. लेकिन मैट को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके पिता मौत से पहले उनके लिए कुछ खास इंतजाम कर गए थे.

Matt Goodman
  • 3/5

अमेरिका के मसाचुसेट्स में रहने वाले मैट के पिता जॉन गुडमैन की मौत 6 साल पहले हो गई थी. उन्हें कैंसर था. लेकिन मौत से पहले उन्होंने अपनी पत्नी को 736 रुपये (10 डॉलर) दे दिए थे ताकि बेटा 21 साल का होने पर पहली बार इन रुपयों से बीयर पी सके. 

Advertisement
Matt Goodman
  • 4/5

पिता की मौत के बाद भी मैट की मां और बहन ने इस सीक्रेट को अपने तक ही सीमित रखा. आखिरकार 21 साल के होने पर मैट को बीयर पीने के लिए मां ने पिता की दी हुई रकम सौंपी. मसाचुसेट्स में शराब पीने की उम्र (21 साल) पूरी करने पर 6 दिसंबर को मैट ने पिता के दिए पैसों को खर्च किया.

Matt Goodman
  • 5/5

मैट ने ट्विटर पर जब पिता के पैसे से बीयर पीने की कहानी शेयर की तो ट्वीट वायरल हो गया. ट्वीट ने बीयर कंपनी बडवाइजर का भी ध्यान खींचा और कंपनी ने मैट को बीयर के 8 कार्टन भेज दिए. 

Advertisement
Advertisement