मध्य प्रदेश के पन्ना में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर मायके वालों ने बेटी को घर में कैद कर लिया है और उसे ससुराल नहीं जाने दे रहे हैं. बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर मदद की गुहार लगाई है. उसने अपने घरवालों पर पति के पास जाने से रोकने का आरोप लगाया है.
ये मामला मध्य प्रदेश के पन्ना का है. सोशल मीडिया पर शादीशुदा महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़की ने अपने घरवालों पर आरोप लगाया है कि उसे पति के पास नहीं जाने दिया जा रहा. उसे घर में कैद करके रखा गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
वायरल हो रहा ये वीडियो पन्ना के बृजपुर थाना अंतर्गत आने वाले इटवाखास की रहने वाली स्वाति वाजपेयी का है. जानकारी के अनुसार स्वाति और बृजपुर के रहने वाले राहुल त्रिवेदी को एक दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों ने 20 फरवरी 2020 को इंदौर में शादी कर ली और वापस पन्ना आ गए, लेकिन उसके बाद लड़की अपने घर गई, तो परिवारवालों ने उसे ससुराल नहीं जाने दिया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
स्वाति ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है, जिसमें उसने बताया कि उसके पिता और परिजन कथित तौर पर उसे बंधक बना कर रखे हुए हैं. उसे अपने पति के पास नहीं जाने दे रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए इस वीडियो में उसने पन्ना कलेक्टर एवं पुलिस से मदद को गुहार लगाई है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)