scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

IVF के दौरान Fusion में हुई गलती, बदल गया बच्चे का पिता, DNA टेस्ट से खुला राज

Father surprised DNA test of son
  • 1/8

अमेरिका में IVF के दौरान Fusion में हुई गलती ने एक शख्स को बड़ी परेशानी में डाल दिया. 12 साल बाद मजाक में जब उसने बेटे का डीएनए टेस्ट कराया, तो सच्चाई सामने आई.  अब पीड़ित ने क्लिनिक के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Father surprised DNA test of son
  • 2/8

अमेरिका के उटाह निवासी कपल डोना और वन्नेर जॉनसन के साथ जिंदगी बदल देने वाली घटना हुई. दो बेटों के माता-पिता बन चुके कपल के सामने 12 साल बाद बेटे को लेकर चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. दरअसल मजाक में जब वन्नेर ने बड़े बेटे का डीएनए टेस्ट कराया, तो पता चला कि वह उसका बेटा नहीं है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Father surprised DNA test of son
  • 3/8

बेवसाइट nzherald की रिपोर्ट के मुताबिक डोना और वन्नेर जॉनसन पहले से ही एक बच्चे के पिता थे. वे दूसरा बेटा चाहते थे, जिसके लिए 2007 में आईवीएफ के जरिये उन्होंने दूसरी बार गर्भधारण किया था. इसमें भी वो बेटे के पेरेंट्स बने. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

Advertisement
Father surprised DNA test of son
  • 4/8

डोना और वन्नेर जॉनसन का परिवार पूरा हो गया था, जिसके बाद वे खुशहाल परिवार की तरह जीवन बिता रहे थे, लेकिन मजाक में कराए गए बेटे के डीएनए टेस्ट ने उनकी खुशियों को ग्रहण लगा दिया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Father surprised DNA test of son
  • 5/8

दरअसल उनके 12 साल के बेटे का जन्म आईवीएफ के जरिये हुआ था, लेकिन जब रिजल्ट सामने आया तो पता चला कि IVF की प्रक्रिया के लिए शुक्राणु किसी और का लिया गया था. रिपोर्ट देखने के बाद कपल ने उस क्लिनिक पर केस दर्ज कराया, जहां से आईवीएफ कराया गया था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Father surprised DNA test of son
  • 6/8

बेवसाइट ABC4.com से बात करते हुए वन्नेर ने बताया कि DNA टेस्ट रिपोर्ट में मां के नाम में डोना का नाम और पिता के नाम में अननोन लिखा था. यह देखकर बड़ा झटका लगा.(प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Father surprised DNA test of son
  • 7/8

जब मामले की जांच की गई, तो पता चला कि एग फ्यूजन में गलती हो गई और डोना के एग का फ्यूजन उसके पति के स्पर्म के साथ न होकर किसी और के साथ हो गया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Father surprised DNA test of son
  • 8/8

हालांकि ये सच्चाई जानने के बाद डोना और वन्नेर जॉनसन का दिल टूट गया है. उन दोनों ने  मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं ये सच्चाई उन्होंने अपने बेटे को एक साल बताई, जिसके बाद उसके जैविक पिता को तलाश करना भी शुरू कर दिया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement