दरअसल, यह मामला बजाज नगर थाने का है, एक महिला कांस्टेबल को उसके
स्टॉफ के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने की वजह से क्वारनटीन सेंटर
भेजा गया. महिला कांस्टेबल ने क्वारनटीन सेंटर में बताया कि उसका पति
पोस्टल विभाग में काम करता है उसे भी क्वारनटीन किया जाना चाहिए.