scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

10 फीट के अजगर को बचाने कुएं में उतरी महिला, बोरे में भरकर किया रेस्क्यू

female rescued python
  • 1/8

महाराष्ट्र से अजगर सांप के रेस्क्यू का एक ऐसा वीड‍ियो सामने आया है ज‍िसमें एक सांप पकड़ने वाली मह‍िला पानी से भरे कुएं में उतरती है और 10 फीट लंबे और काफी भारी अजगर का रेस्क्यू करती है. (बुलढाणा से जका खान की र‍िपोर्ट) 

female rescued python
  • 2/8

दरअसल, बुलढाणा ज़िले की मेहकर तहसील के एक गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के एक किसान उत्तम पायघन के खेत मे बने कुएं में एक बड़ा अजगर होने की बात पता चली. इतने बड़े अजगर को देख किसान घबरा गया. 

female rescued python
  • 3/8

किसी ने उन्हें महिला सर्प मित्र का नंबर दिया तो उन्होंने सर्प मित्र वनिता बोराडे को संपर्क कर कुएं में अजगर होने की जानकारी दी.

Advertisement
female rescued python
  • 4/8

महिला सर्प मित्र वहां आई और रस्सी के सहारे कुएं में उतरी. फिर शुरू हुआ अजगर पकड़ने का सांसें थमा देने वाला रेस्क्यू ऑपरेशन.

female rescued python
  • 5/8

वह अजगर को पकड़ने की कोश‍िश करती लेक‍िन अजगर उसकी पकड़ से न‍िकल जाता. वह बोरी लेकर अजगर के आने का इंतजार करती लेक‍िन वह दूसरी तरफ चला जाता.

female rescued python
  • 6/8

आखि‍र में अपनी जान हथेली पर रख महिला सर्प मित्र ने अजगर को पकड़ा और एक बोरी में बन्द क‍िया और कुएं से बाहर आ गई.

female rescued python
  • 7/8

काफी देर तक सांसें थमा देने वाला अजगर का यह रेस्क्यू चला. कुएं के चारों तरफ गांव के लोग इकट्ठा हो गए थे.

female rescued python
  • 8/8

महिला सर्प मित्र ने इससे पहले भी कई जहीरले नागों को पकड़कर उन्हें वन विभाग कर्मियों की सहायता से जंगलों में छोड़ा है.

Advertisement
Advertisement