scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

फिल्म थ्री ईडियट्स के जैसे महिला SI ने स्टेशन पर ही कराई डिलीवरी

फिल्म थ्री ईडियट्स के जैसे महिला SI ने स्टेशन पर ही कराई डिलीवरी
  • 1/5
फिल्म थ्री ईडियट्स का वह सीन सभी को याद होगा जिसमें आमिर खान ने एक गर्भवती महिला की बिना डॉक्टर की हाजिरी में डिलीवरी कराई थी. जी, हां कुछ ऐसा ही एक मामला झांसी रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला. जहां एक महिला आरपीएफ उपनिरीक्षक ने मोबाइल की मदद से एक गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं.
फिल्म थ्री ईडियट्स के जैसे महिला SI ने स्टेशन पर ही कराई डिलीवरी
  • 2/5
दरअसल, झांसी आरपीएफ में तैनात उपनिरीक्षक राजकुमारी को रात में सूचना मिली कि झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर एक ट्रेन गोवा एक्सप्रेस खड़ी है जिसके स्लीपर कोच एस-2 की सीट नम्बर 31 पर यात्रा करने वाली 19 वर्षीय गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही है.
फिल्म थ्री ईडियट्स के जैसे महिला SI ने स्टेशन पर ही कराई डिलीवरी
  • 3/5
जानकारी के मुताबिक, महिला यात्री ग्वालियर के लिए सफर कर रही थी. राजकुमारी और उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत अपनी टीम के साथ प्लेटफार्म 2 पहुंचे. जहां महिला को सावधानी पूर्वक ट्रेन से उतारा गया. जिसके बाद डॉक्टर को सूचना दी गई लेकिन डॉक्टर के आने में समय लग रहा था और पीड़िता दर्द से तड़प रही थी.
Advertisement
फिल्म थ्री ईडियट्स के जैसे महिला SI ने स्टेशन पर ही कराई डिलीवरी
  • 4/5
महिला के दर्द को देखते हुए उपनिरीक्षक राजकुमारी से रह नहीं गया और कोरोना संकट की परवाह किए बिना उसने खुद महिला की डिलिवरी कराने का निर्णय किया. जिसके बाद उन्होंने अपनी डॉक्टर मित्र नीलू कसौटिया से मोबाइल के जरिए सम्पर्क किया और निर्णय किया कि सभी महिला आरपीएफकर्मी मिलकर इस महिला की जान बचाएंगे.
फिल्म थ्री ईडियट्स के जैसे महिला SI ने स्टेशन पर ही कराई डिलीवरी
  • 5/5
इसके लिए स्टेशन पर ही महिला की डिलिवरी कराई गई. मोबाइल की मदद से उपनिरीक्षक राजकुमारी ने अपनी डॉक्टर मित्र द्वारा मोबाइल पर बताये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार गर्भवती महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई. बच्चे की किलकारी सुनकर सभी काफी खुश हुए. बताया जा रहा है कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है. हालांकि, जच्चा और बच्चा को एम्बुलेंस आने के बाद रेलवे अस्पताल भेज दिया गया है.
Advertisement
Advertisement