scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जापान के ऊपर अंतरिक्ष से आया चमकता आग का गोला, तेज रोशनी के बाद गायब

Fireball Bolide spotted in Sky Over Japan
  • 1/5

29 नवंबर 2020 की रात यानी कल जापान के ऊपर एक चीज बड़ी तेजी से अंतरिक्ष से आई. काफी तेज रोशनी करने के बाद अचानक गायब हो गई. अब उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जापान नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जरवेटरी के मुताबिक यह एक बोलाइड (Bolide) था. यानी एक उल्कापिंड यानी मिटियोर (Meteor.) (फोटोः ट्विटर/एनएचएस)

Fireball Bolide spotted in Sky Over Japan
  • 2/5

स्पुतनिक वेबसाइट के अनुसार समान में चमके इस आग के गोले को जापान के कई द्वीपों से देखा गया. लोगों ने इसकी तस्वीरें ली. वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया. जापान के ह्योगो परफेक्चर के आकाशी म्यूनिसिपल प्लेनेटेरियम के डायरेक्टर ताकेशी इनोउ ने कहा कि उल्का आखिर में जितनी तेज चमका था, उससे बहुत बड़े इलाके में रोशनी हो गई थी. (फोटोः ट्विटर/एनएचएस)

Fireball Bolide spotted in Sky Over Japan
  • 3/5

ताकेशी ने कहा कि शूटिंग स्टार यानी आसमान से धरती की ओर गिरते उल्का कई बार शुक्र ग्रह से भी ज्यादा चमकीले होते हैं. लेकिन इतनी ज्यादा रोशनी कई सालों बाद देखने को मिली है. इसे हम बोलाइड कहते हैं. (फोटोः ट्विटर/एनएचएस)

Advertisement
Fireball Bolide spotted in Sky Over Japan
  • 4/5

जब यह बोलाइड धरती की ओर आ रहा था, तब एक तेज गड़गड़ाहट की आवाज भी आ रही थी. हालांकि जब वह बोलाइड तेज रोशनी के साथ बुझा, उस समय किसी तरह के धमाके की आवाज या खबर नहीं सुनाई दी. (फोटोः ट्विटर/एनएचएस)

Fireball Bolide spotted in Sky Over Japan
  • 5/5

जापान नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जरवेटरी के मुताबिक, हर महीने जापान के ऊपर ऐसे फायरबॉल देखने को मिल जाते हैं. लेकिन इस बार जो फायरबॉल या बोलाइड गिरा वह बेहद दुर्लभ था. इतनी रोशनी होना आम बात नहीं है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement