इन 5 महीनों में मिली है इसरो को 100% सफलता
जनवरी, फरवरी, मई, अक्टूबर और नवंबर में लॉन्चिंग करने पर इसरो को 100% सफलता मिलती है. इसरो ने 44 साल में यानी 1975 से अब तक अलग-अलग वर्षों में जनवरी महीने में 9 स्पेसक्राफ्ट मिशन किए, सभी सफल रहे. इसी तरह फरवरी में 5, मई में 10, अक्टूबर में 7 और नवंबर में 5. ये सभी 100% सफल रहे.