scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मार्स पर कैसे बसेंगे ढाई लाख लोग, डिजाइन स्टूडियो ने शेयर की घरों की तस्वीर

City on Red Planet
  • 1/5

लाल ग्रह यानी मंगल पर घर कैसे बनाए जाएंगे और करीब ढाई लाख लोगों की आबादी वहां किस तरह से रहेगी? इन सवालों का जवाब देने के लिए अमेरिकी आर्किटेक्चर स्टूडियो ABIBOO ने मार्स के लिए अपनी खास डिजाइन की पेशकश की है. (फोटोज साभार- ABIBOO/Facebook)
 

City on Red Planet
  • 2/5

अमेरिकी कंपनी ABIBOO ने कहा है कि मार्स पर मौजूद कार्बन डाई ऑक्साइड और पानी के इस्तेमाल से वहां घर बनाए जा सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि मार्स पर वर्टिकल रूप से घर होंगे ताकि वायुमंडलीय दबाव और रेडिएशन से बचा जा सके.  

City on Red Planet
  • 3/5

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा योजना के तहत मंगल ग्रह पर 2054 से पहले कंस्ट्रक्शन शुरू होना संभव नहीं है. वहीं, सन् 2100 के बाद ही लोग मंगल पर रहना शुरू कर सकते हैं. हालांकि, लाल ग्रह पर सस्टेनेबल शहर बसाने के लिए विभिन्न एक्सपर्ट कई साल से काम कर रहे हैं.

Advertisement
City on Red Planet
  • 4/5

ABIBOO ने अपनी डिजाइन में दिखाया गया है कि नुवा मार्स का मुख्य शहर होगा. यहां ढाई लाख लोग रह सकते हैं. इस शहर को चट्टानों के किनारे पर बसाया जाएगा. कंपनी ने मार्स पर मौजूद संसाधनों से ही स्टील तैयार करने की बात कही है जिसके जरिए वहां मजबूत घर बनाए जा सकते हैं. 

City on Red Planet
  • 5/5

धरती पर मौजूद किसी शहर की तरह की मार्स के शहर में भी घर, दफ्तर और ग्नीन स्पेस होंगे. ABIBOO ने कहा है कि द मार्स सोसायटी और SONet नेटवर्क की ओर से किए गए रिसर्च के आधार पर उन्होंने अपनी डिजाइन तैयार की है. 

Advertisement
Advertisement