उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में दुनिया में सबसे पहले राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व का आगाज किया गया. आज रविवार को अल सुबह होने वाली दुर्लभ भस्म आरती में बाबा महाकाल को पंडे-पुजारियों के द्वारा राखी अर्पित की गई जिसके बाद अब पूरी दुनिया में रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है.
बाबा महाकाल को 21 हजार लड्डुओं का भोग भी लगाया गया. सभी त्योहारों की शुरुआत बाबा महाकाल के आंगन से ही की जाती है. पुजारी परिवार की महिलाओं ने बाबा महाकाल को राखी बांधी.
सभी त्यौहार दुनिया में सबसे पहले महाकाल के दरबार में मनाए जाते हैं, इसके बाद सभी लोग त्यौहार मनाते हैं.
इसी कड़ी में रविवार को रक्षाबंधन के पर्व पर बाबा महाकाल में होने वाली भस्म आरती में पंडे-पुजारियों द्वारा महाकाल को राखी अर्पित की गई और मनमोहक श्रृंगार किया गया.
हर वर्ष सबसे पहले महाकाल बाबा को रक्षाबंधन पर भस्म आरती में राखी अर्पित कर पर्व की शुरुआत की जाती है. (File Photo)