scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दूल्हे के न‍िकाह में पहली बीवी ने आकर क‍िया हंगामा, ब‍िना दुल्हन को ल‍िए लौटी बारात

second wife came and created a ruckus in the groom marriage
  • 1/8

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जिस वक्त एक महिला ने एक युवक की शादी रुकवा दी. महिला ने पहली पत्नी होने का दावा करते हुए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया. (प्रतीकात्मक फोटो)
 

second wife came and created a ruckus in the groom marriage
  • 2/8

हंगामा इतना बढ़ गया कि दूल्हे को बिना दुल्हन के ही घर वापस जाना पड़ा. (प्रतीकात्मक फोटो)
 

second wife came and created a ruckus in the groom marriage
  • 3/8

यह मामला पुलिस तक जा पहुंचा और पुलिस ने कोरोना की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट न होने की बजह से निकाह रुकवाकर दूल्हे को बिना दुल्हन के घर वापस ही भेज दिया.

Advertisement
second wife came and created a ruckus in the groom marriage
  • 4/8

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां मुरादाबाद से आई एक बारात में निकाह की रस्मों की तैयारी में रंग में भंग पड़ गया. (प्रतीकात्मक फोटो)
 

second wife came and created a ruckus in the groom marriage
  • 5/8

चल रही शादी की तैयारियों के बीच एक महिला ने दूल्हे की पहली पत्नी होने का दावा करते हुए हंगामा काटा. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दूल्हे समेत कुछ लोगों को कटोराताल पुलिस चौकी में ले गई. (प्रतीकात्मक फोटो)
 

second wife came and created a ruckus in the groom marriage
  • 6/8

हालांकि पुलिस ने कोविड नियमों के उल्लंघन का मामला बताते हुए बारात को वापस लौटा दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
 

second wife came and created a ruckus in the groom marriage
  • 7/8

मामला यूपी के जिला मुरादाबाद का है और दूल्हे की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला पत्नी होने का कोई सबूत नहीं दे पाई है. 

second wife came and created a ruckus in the groom marriage
  • 8/8

फिलहाल पुलिस ने कोविड ई-पास व आरटीपीसीआर रिपोर्ट का हवाला देते हुए निकाह कराए बगैर दूल्हे समेत बारात को वापस भेज दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
 

Advertisement
Advertisement