तालाब के किनारे एक साथ हजारों मछलियां मरी हुई दिखीं तो लोगों में डर फैल गया. मछलियों के मरने की खबर जिला और नगरीय प्रशासन को भी दी गई लेकिन उसपर कुछ हुआ नहीं. अब हालात यह है कि मछलियों की दुर्गंध रिहायशी इलाकों में फैली हुई है. साथ ही यह भी डर है कि कोरोना के काल में कहीं कोई रहस्यमय बीमारी तो नहीं फैल रही.