scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मछुआरे ने पकड़ी 249 किलो की शार्क मछली, लंबाई देखकर रह गया दंग

fisherman
  • 1/8

ब्रिटेन के डेवोन तट पर सात फुट की शार्क मछली को पकड़ने के बाद एक मछुआरे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक  शार्क की लंबाई लगभग सात फीट थी जो एक नया रिकॉर्ड है. इससे पहले ब्रिटेन में छह फीट की लंबाई वाले शार्क को पकड़ा जा चुका है.  सभी तस्वीरें - (Facebook/Simon Davidson)

fisherman
  • 2/8

साइमन डेविडसन ने कहा कि उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाने के लिए एक घंटे तक पोरबीगल शार्क के साथ संघर्ष किया. 

fisherman
  • 3/8

डेविडसन ने फेसबुक पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा लिखा, "मैं एक 550lb पोरबीगल शार्क को पकड़ने में कामयाब रहा. इसने मुझे पूरी तरह से थका दिया, मेरा शरीर पस्त हो गया है, लेकिन मैं खुश हूं."

Advertisement
fisherman
  • 4/8

डेविडसन और छह अन्य मछुआरों ने इस बड़े शार्क को अपनी नाव के जाल में फंसाने के लिए एक घंटे से अधिक समय तक काम किया. 

fisherman
  • 5/8

अपने रिकॉर्ड तोड़ने वाले इस काम को लेकर मछुआरे ने कहा, " उसने मेरा चारा ले लिया और मुझे नहीं लगा कि यह एक बड़ी मछली थी क्योंकि इसने अभी तक लड़ना शुरू नहीं किया था. "फिर मैंने इसे नाव के किनारे पर घुमाया और तब मुझे इसके असली रूप का अंदाजा हुआ.

fisherman
  • 6/8

उन्होंने कहा, "अचानक इसने पानी के माध्यम से गोता लगाया और मेरे जाल को खींचने लगी. जाल को 600 मीटर खींच लिया और इसे वापस अंदर खींचने के लिए पूरी ताकत लगा दी. एक घंटे तक संघर्ष करता रहा उस दौरान मेरे हाथ पैर में कंपन हो रही थी. ऐसा लग रहा था कि अब मेरा शरीर हार मानने वाला है."
 

fisherman
  • 7/8

डेविडसन ने कहा कि यह सोचना हमारे लिए "भयानक" था कि इतनी बड़ी शार्क पानी में तैर रही थीं. शार्क का वजन लगभग 550 पाउंड यानी की 249 किलोग्राम होने का अनुमान है. 

fisherman
  • 8/8

शार्क मछली के वजन को मापने के बाद इसे फिर से वापस पानी में छोड़ दिया गया.
 

Advertisement
Advertisement