scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मछुआरे को हाथ लगा 'जैकपॉट', मछली के पेट से निकली बंद शराब की बोतल

fish
  • 1/7

एक मछुआरा उस वक्त हैरान रह गया जब उसने जाल में फंसी हुई मछली के पेट से एक बंद व्हिस्की की बोतल बरामद की. अब इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो किस देश का है ये साफ नहीं है. (तस्वीर - - @behiban/TIkok)

fish
  • 2/7

टिकटॉक पर शेयर किए गए वीडियो में एक व्यक्ति अपने साथी के साथ नाव पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. पानी में फेंके गए जाल को जैसे ही उसने छानना शुरू किया उसमें उसे एक बड़ी मछली फंसी हुई मिली. जब शख्स ने उस मछली के पेट को चीरा तो उससे शराब की बोतल निकली जिसे देखकर मछुआरा चौंक गया.  (तस्वीर - @behiban/TIkok)

fish
  • 3/7

हालांकि जब उसने मछली के शरीर के अन्य हिस्सों को काटा तो उसमें ज्यादातर गंदगी भरी हुई थी. उन्हीं गंदगियों के बीच अंदर बंद फायरबॉल व्हिस्की की एक पूरी बोतल थी. इससे वो मछुआरा बेहद खुश हो गया और चिल्लाने लगा कि उसे जैकपॉट मिल गया. (तस्वीर -  @behiban/TIkok)
 

Advertisement
fish
  • 4/7

सोशल मीडिया यूजर @beniban द्वारा साझा की गई क्लिप को केवल दो दिनों में 5.8 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 250,000 लाइक्स मिले. हालांकि इस खोज पर कुछ दर्शकों ने संदेह भी जाहिर किया.
 

fish
  • 5/7

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए पूछा, "मुझे बताएं कि आप जो कुछ भी देखते हैं उस पर विश्वास करते हैं? वहीं एक अन्य शख्स ने पूछा ने कहा कि बोतल साफ तौर पर हाथ से मछली में भरी गई थी.

fish
  • 6/7

भले ही कुछ लोगों ने वीडियो को झूठा बताया हो लेकिन लेकिन मानव निर्मित कचरे को निगलना निश्चित रूप से समुद्री जीवों के लिए असामान्य नहीं है. ओशन क्रूसेडर्स के अनुसार, हर साल 6.4 मिलियन टन प्लास्टिक समुद्र में फेंका जाता है. 

fish
  • 7/7

दुनिया के कम से कम दो तिहाई मछली प्लास्टिक के अंतर्ग्रहण से पीड़ित हैं. ओशन क्रूसेडर्स द्वारा किए गए विश्लेषण में यह पाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक हर साल प्लास्टिक कचरे के कारण 10 करोड़ समुद्री जानवर मर जाते हैं.

Advertisement
Advertisement