scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जापान: सुनामी में लापता नाव 10 साल बाद बरामद, भूकंप में गई थी 15 हजार लोगों की जान

सुनामी में लापता नाव 10 साल बाद बरामद
  • 1/6

जापान में 10 साल पहले आई सुनामी में लापता मछली पकड़ने वाली एक नाव बरामद की गई है. यह नाव जापान के केनेनुमा शहर में एक शक्तिशाली सुनामी में बह गई थी. इस छोटी नाव को सुनामी के बाद बने एक द्वीप पर पाया गया है. 
 

सुनामी में लापता नाव 10 साल बाद बरामद
  • 2/6

खबरों के मुताबिक 2011 के ग्रेट ईस्ट जापान में आए भूकंप के बाद नाव लापता हो गई थी. जापान में 9.0 की तीव्रता के साथ ये अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया था जिसमें 15,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. (फाइल फोटो)
 

सुनामी में लापता नाव 10 साल बाद बरामद
  • 3/6

गार्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, जापान के दक्षिण में 4-4 मील की दूरी पर इस महीने के शुरू में गायब हुए छोटे जहाज को हचिजो द्वीप से दूर पाया गया था. एक स्थानीय मछली पकड़ने वाली सहकारी संस्था ने पंजीकरण का जिक्र किया और इसके केसेनुमा मछली पकड़ने के बेड़े से संबंधित 18 फुट लंबी नाव होने की पुष्टि की है. (फाइल फोटो)

Advertisement
सुनामी में लापता नाव 10 साल बाद बरामद
  • 4/6

एक स्थानीय निवासी और महासागर विशेषज्ञ ने कहा, "यह संभव है कि नाव के अमेरिका के पश्चिमी तट के पास एक क्षेत्र में बह जाने के बाद, यह उत्तरी विषुवतीय धारा पर दक्षिण पूर्व एशिया में चली गई, और फिर यहां से कूशियो कूरेन में बह गई."  (फाइल फोटो)

सुनामी में लापता नाव 10 साल बाद बरामद
  • 5/6

2009 में प्रशांत महासागर में खो गया एक जहाज पिछले सप्ताह दक्षिणी म्यांमार के तट से फिर से निकल गया था. यह देखकर स्थानीय मछुआरे भी हैरत में पड़ गए थे. उन्होंने यह भी पता लगाया कि इस मालवाहक नाव के पास कार्गो और चालक दल का सदस्य नहीं था. (फाइल फोटो)

सुनामी में लापता नाव 10 साल बाद बरामद
  • 6/6

हालांकि, जब नाव मिली तो यह बड़े मूंगे में ढका हुआ था और अंदर मछली तैर रही थी. बाद में स्थानीय अधिकारियों द्वारा इसे फिर से तैयार किया गया था. (फाइल फोटो)

Advertisement
Advertisement