scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

आठ माह की प्रेग्नेंट महिला जिम में उठाती दिखी 150 KG वजन, ट्रोल हुई तो दिया ये जवाब

yana pregnant trainer
  • 1/7

अमेरिका की एक महिला अपनी फिटनेस को लेकर बेहद गंभीर है. उन्हें जिम जाने या एक्सरसाइज करने से ना तो कोरोना वायरस रोक पाया और ना ही प्रेग्नेंसी रोक पा रही है. न्यूयॉर्क शहर में रहने वाली याना मिलुटोनोविक के एक्सरसाइज सेशन्स को देखकर हालांकि काफी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है जिन्हें याना ने भी जवाब दिया है.

yana pregnant trainer
  • 2/7

34 साल की याना प्रोफेशनल फिटनेस ट्रेनर हैं. वे अपने पुलिस अफसर हसबेंड रिसेल के साथ रहती हैं. वे आठ महीने प्रेग्नेंट होने के बावजूद जिम में हेवी एक्सरसाइज करती हैं. वे इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने फॉलोअर्स के लिए फिटनेस वीडियो डालती रहती हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे लगभग 150 किलो के वजन के साथ स्कवॉट्स एक्सरसाइज कर रही हैं.  

yana pregnant trainer
  • 3/7

याना के इस वीडियो को देखकर जहां कई लोग उनकी फिटनेस से हैरान नजर आए. वही कई ऐसे भी थे जिन्होंने उन्हें ट्रोल किया. एक शख्स ने तो ये भी कहा कि इस तरह की खतरनाक एक्सरसाइज कर ये महिला अपने बच्चे को मारना चाहती है. वही एक शख्स का कहना था कि इस महिला को अटेंशन पाने का कुछ ज्यादा ही शौक है. 

Advertisement
yana pregnant trainer
  • 4/7

याना ने जैम प्रेस के साथ बातचीत में कहा कि मैं कई सालों से फिटनेस ट्रेनर हूं और मैं अपने शरीर को अच्छी तरह समझती हूं और समय-समय पर डॉक्टर्स से राय लेती हूं. जो ट्रोल्स मुझसे जलते हैं वो कहीं ना कहीं अपनी इनसिक्योरिटी और असफलता को मेरे ऊपर थोपने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोग उन लोगों से जलते हैं जो अपनी लाइफ को निडर होकर जीते हैं. 

yana pregnant trainer
  • 5/7

उन्होंने आगे कहा कि मैं कभी-कभी इन ट्रोल्स को पब्लिकली शेम करती हूं जब ये मुझे इंस्टा स्टोरी में ज्यादा परेशान करते हैं. मैं इसके सहारे लोगों को ये संदेश देना चाहती हूं कि नेगेटिव और खराब लोग सभी की ऑनलाइन जिंदगी में है फिर चाहे आपके 30 फॉलोअर्स हो या 3 लाख. हालांकि मुझे इन लोगों की बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता है. 
 

yana pregnant trainer
  • 6/7

गौरतलब है कि याना हफ्ते में 3 से 6 दिन वर्कआउट करती हैं. इसके अलावा वे हफ्ते में 12 लोगों के क्लाइंट सेशन्स भी लेती हैं. उन्होंने कहा कि वे लगातार नेगेटिव लोगों को ब्लॉक करती रही हैं लेकिन वे हमेशा आ जाते हैं. याना ने दावा किया कि एक शख्स तो पिछले 6 सालों में 30 अकाउंट्स बना चुका है और सिर्फ मेरी ट्रोलिंग करने की कोशिश करता रहता है. हालांकि मुझे कई फैंस का सपोर्ट भी मिलता है.  
 

yana pregnant trainer
  • 7/7

सभी फोटो क्रेडिट: Yanyah Milutinović इंस्टाग्राम   

Advertisement
Advertisement