scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अब दुबई में रह सकते हैं पांच साल, बस करना होगा ये काम

अब दुबई में रह सकते हैं पांच साल, बस करना होगा ये काम
  • 1/7
अगर आप अब तक चकाचौंध से भरे शहर दुबई में घूमने का सपना देख रहे हैं तो अब आपका यह सपना आसानी से हकीकत में बदल सकता है. इतना ही नहीं आप दुबई में एक दो दिन या फिर एक महीने नहीं सालों रह भी सकते हैं. इसके लिए महज आपको लेना होगा टूरिस्ट वीजा. (तस्वीर - खलीज टाइम्स)
अब दुबई में रह सकते हैं पांच साल, बस करना होगा ये काम
  • 2/7
यूएई सरकार ने आज महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए दुनिया भर के पर्यटकों के लिए अपने देश का दरवाजा खोलते हुए पांच साल तक के लिए टूरिस्ट वीजा देने का ऐलान कर दिया. इस बात की जानकारी यूएई के न्यूज वेबसाइट और अखबार खलीज टाइम्स ने दी है. (तस्वीर - खलीज टाइम्स)
अब दुबई में रह सकते हैं पांच साल, बस करना होगा ये काम
  • 3/7
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि शीर्ष प्रशासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, यूएई के उप-राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक ने सोमवार को घोषणा की कि यूएई में पर्यटक वीजा अब पांच साल के लिए जारी किया जाएगा. (तस्वीर - खलीज टाइम्स)
Advertisement
अब दुबई में रह सकते हैं पांच साल, बस करना होगा ये काम
  • 4/7
इस फैसले के बाद शेख मोहम्मद ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैसले की जानकारी देते हुए लिखा कि आज से हमने देश में पर्यटक वीजा देने के नियमों को बदल दिया है. अब  दुनिया भर के देशों से यहां आए पर्यटकों को अधिकतम पांच साल तक का वीजा मिल सकता है. (तस्वीर - खलीज टाइम्स)
अब दुबई में रह सकते हैं पांच साल, बस करना होगा ये काम
  • 5/7
इस फैसले को लेकर कहा जा रहा है कि इससे यूएई के पर्यटन उद्योग को भारी बढ़ावा मिलेगा और यूएई वैश्विक स्तर पर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन जाएगा. (तस्वीर - खलीज टाइम्स)
अब दुबई में रह सकते हैं पांच साल, बस करना होगा ये काम
  • 6/7
बता दें कि यह फैसला कैबिनेट मीटिंग में बीते सालों की सफलता को देखकर लिया गया है. शेख मोहम्मद की तरफ से कहा गया है कि पर्यटक वीजा सभी देशों के नागरिकों के लिए होगा. (तस्वीर - खलीज टाइम्स)
अब दुबई में रह सकते हैं पांच साल, बस करना होगा ये काम
  • 7/7
फैसले को लेकर शेख मोहम्मद की तरफ से कहा गया है कि यह कदम यूएई को एक प्रमुख वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जो देश को अगले 50 सालों के विकास के लिए तैयार करने की व्यापक योजनाओं का हिस्सा है. उन्होंने कहा वर्तमान में यूएई हर साल लगभग 21 मिलियन पर्यटकों का स्वागत करता है. (तस्वीर - खलीज टाइम्स)


Advertisement
Advertisement