scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लैब में पहुंची मछली के पेट में हुई हलचल, अंदर से निकला जिंदा कछुआ

लैब में पहुंची मछली के पेट से निकला जिंदा कछुआ
  • 1/4

अमेरिका के फ्लोरिडा में जब बायोलॉजिस्ट लैब में एक मछली पर रिसर्च कर रहे थे तब उनको कुछ ऐसा मिला जिसने उनके होश उड़ा दिए. (Photo- FWC Fish and Wildlife Research Institute)

लैब में पहुंची मछली के पेट से निकला जिंदा कछुआ
  • 2/4

दरअसल, फिश एंड वाइल्ड लाइफ रिसर्च इंस्टिट्यूट के मुताबिक, मछली को जब लैब में लाया गया तो उसके अंदर उन्हें कुछ अजीब दिखा. वे इस मछली के टिशू सैंपल ले रहे थे तो उन्हें उसके पेट के अंदर कुछ हलचल महसूस हुई. इसके बाद उसके पेट से एक जिंदा कछुआ मिला.

लैब में पहुंची मछली के पेट से निकला जिंदा कछुआ
  • 3/4

बायॉलजिस्ट्स ने मछली के पेट से उस जिंदा कछुए को निकाला. यह सब तब हुआ जब एवरगेल्ड्स के एयर बोट में बायोलॉजिस्ट ने कई मछलियां पकड़ीं और जब वो इन पर टेस्ट कर रहे थे तो उन्हें लार्ज माउथ बॉस के पेट से टिश्यू का सैंपल लेना था. (File Photos of fishes)

Advertisement
लैब में पहुंची मछली के पेट से निकला जिंदा कछुआ
  • 4/4

जब वो सैंपल ले रहे थे तो उन्हें मछली के पेट में हिलता डुलता कुछ महसूस हुआ और उन्हें उसके पेट में जिंदा कछुआ मिला. हालांकि मछली के पेट से कछुआ मिलना कोई सामान्य बात नहीं है. बायोलॉजिस्ट ने सावधानी पूर्वक कछुए को बाहर निकाला और चेक करने के बाद उसे पानी में वापस छोड़ दिया गया.

Advertisement
Advertisement