scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

धधकती इमारत की 5वीं मंजिल से कूदने वाली 'फ्लाइंग कैट' लापता, लोगों ने मांगी दुआ

flying cat
  • 1/5

अमेरिका के शिकागो में एक बिल्ली का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जो एक अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल की खिड़की से छलांग लगा देती है. बिल्ली ने ऐसा आग लगने की वजह से  किया था. इसके बाद उसे फ्लाइंग कैट का नाम दिया गया था लेकिन अब वो बिल्ली अचानक से लापता हो गई है.
 

flying cat
  • 2/5

शिकागो फायर डिपार्टमेंट ने गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें एंगलवुड में एक अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल की खिड़की से एक काली बिल्ली को बेहद विश्वास के साथ छलांग लगाते हुए दिखाया गया था. बिल्ली आग की लपटों में घिरी हुई थी.
 

flying cat
  • 3/5

वीडियो में बिल्ली पहले टूटी हुई खिड़कियों से सावधानी से बाहर देखती है, जहां से धुआं निकलता हुआ भी दिख रहा है. इसके बाद बिल्ली ऊंचाई का जायजा लेती है और फिर कूद जाती है. नीचे उतरने के बाद बिल्ली वहां से भा गई.  हालांकि, अब इस प्रसिद्ध बिल्ली जिसे हेनेसी नाम दिया गया है उसका कोई पता नहीं है. बिल्ली उस घटना के बाद से  घर नहीं लौटी है. शिकागो अग्निशमन विभाग द्वारा शनिवार को किए गए एक ट्वीट के अनुसार, हेनेसी के मालिक ने कहा कि बिल्ली बाहर नहीं गई थी.

Advertisement
flying cat
  • 4/5

विभाग के निदेशक लैरी लैंगफोर्ड ने कहा कि लोग बिल्ली की तलाश में थे. लैंगफोर्ड वही अधिकारी है जिसने बिल्ली के पांचवीं मंजिल से छलांग लगाने की तस्वीर ली थी. जिस वक्त उनकी टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही थी, तब उनके पास अपना कैमरा भी था. जैसे ही बिल्ली उठी और धुएं के गुबार से छलांग लगाई, "उड़ने वाली बिल्ली" को देखकर लोगों ने अपनी सांसें रोक ली थीं.
 

flying cat
  • 5/5

शिकागो फायर डिपार्टमेंट ने रसोई में आग लगने की कॉल का जवाब देते हुए 15 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया, लेकिन फ्लाइंग कैट को देखकर ऐसा लगा कि वो इतने लंबे समय तक इंतजार करने के मूड में नहीं थी. लैंगफोर्ड ने कहा कि हमारी टीम ने बिल्ली को पकड़ कर सुरक्षित करने की कोशिश की, लेकिन वह आग की लपटों में घिरी हुई थी. विभाग के मीडिया हैंडल से ट्विटर पर शेयर किया गए बिल्ली के वीडियो को अब तक करीब 10 लाख बार देखा जा चुका है और करीब 5,000 यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया है. कई लोग बिल्ली की सलामती की दुआ भी कर रहे हैं.


 

Advertisement
Advertisement