scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

टीम मैनेजर ने गर्लफ्रेंड को यूं किया प्रपोज, फुटबॉल खिलाड़ियों ने थामे पोस्टर

Manager proposes girlfriend
  • 1/7

फुटबॉल के बारे में अक्सर कहा जाता है कि इस खेल में मैनेजर का रोल कई बार कप्तान से भी ज्यादा अहम होता है लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि कोई फुटबॉल मैनेजर अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए करेगा. पैराग्वे में ऐसा ही दिलचस्प मामला सामने आया है. 
 

Manager proposes girlfriend
  • 2/7

पैराग्वे की फुटबॉल क्लब टीम रिवर प्लेट के मैनेजर सेल्सो रफाएल अयाला(Celso Rafael Ayala) ने मैच शुरु होने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था. उन्होंने इसके लिए अपने सभी खिलाड़ियों को पोस्टर थमा दिए थे जिन पर लिखा था- लिली, मुझसे शादी करोगी? सोशल मीडिया पर सेल्सो का ये अंदाज काफी वायरल हो रहा है.  

Manager proposes girlfriend
  • 3/7

इस मौके पर सेल्सो की बेटियां भी मौजूद थीं. सेल्सो की गर्लफ्रेंड लिली बेनिटेज(Lili Benitez) इस प्रपोजल के दौरान काफी हैरान नजर आईं. उन्हें कोई अंदाजा नहीं था कि रिवर प्लेट टीम के खिलाड़ी उनके लिए पोस्टर्स थामे खड़े होंगे. सेल्सो ने इसके बाद घुटनों के बल बैठकर रिंग के सहारे अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. 

Advertisement
Manager proposes girlfriend
  • 4/7

सेल्सो का ये पूरा प्रपोजल रिवर प्लेट स्टेडियम में टिगो स्पोर्ट्स के कैमरे ने कवर किया है. सेल्सो की गर्लफ्रेंड ने भी इस प्रपोजल को स्वीकार किया और इसके बाद वहां मौजूद खिलाड़ियों ने गर्मजोशी से अपने मैनेजर को शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा सेल्सो के साथ ही कुछ खिलाड़ी इमोशनल भी नजर आए. 

Manager proposes girlfriend
  • 5/7

हालांकि, सेल्सो के लिए ये दिन मिश्रित इमोशन्स से भरा रहा. सेल्सो भले ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हों लेकिन उनकी टीम ने खेल के मैदान पर उन्हें निराश किया. दरअसल मेजबान रिवर प्लेट टीम जब खेलने उतरी तो 5-1 से बुरी तरह हार गई. गौरतलब है कि रिवर प्लेट का मुकाबला Guarani टीम से था.
 

Manager proposes girlfriend
  • 6/7

इस जीत के साथ ही Guarani की टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं रिवर प्लेट की टीम तीसरी पोजीशन पर है. सेल्सो ने मैच के बाद कहा कि वे आगे आने वाले मैचों में अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. 

Manager proposes girlfriend
  • 7/7

(सभी फोटो क्रेडिट: Tigo sports twitter video)

Advertisement
Advertisement