अर्जेंटीना (Argentina) के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उनका और बार्सिलोना (Barcelona) का साथ छूट गया. इस क्लब के साथ मेसी 17 साल तक जुड़े रहे. मेसी अब पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) क्लब में शामिल होंगे. इस बीच पेरिस में जहां उनके रहने की व्यवस्था की गई है वो होटल भी चर्चा में है.
(सभी फोटो- गेटी)
रिपोर्ट्स के अनुसार, मेसी (Messi), उनकी पत्नी और तीन बच्चे पेरिस (Paris) के ले रॉयल मोंसेउ होटल (Le Royal Monceau Hotel) में रह रहे हैं. ये होटल दुनिया के महंगे होटलों में से एक है.
इस होटल में एक रात रुकने की कीमत करीब 17.5 लाख रुपये है. इस फाइव स्टार होटल में एक पूल, सिनेमा हॉल और बेहतरीन फ्रेंच व्यंजन परोसने के लिए कई रेस्तरां शामिल हैं.
इसके अलावा, होटल पेरिस के सबसे शानदार जगह में बना हुआ है. ऐसे में मेसी फैमिली होटल के कमरे से पेरिस की खूबसूरत जगहों का नजारा ले सकते है. इस होटल में विंस्टन चर्चिल, वॉल्ट डिज़नी और रॉबर्ट डी नीरो को भी सर्विस दी है.
बताया जा रहा है कि अर्जेंटीना के 34 साल के दिग्गज फुटबॉलर Lionel Messi ने PSG के साथ दो साल का करार किया है. इसके मुताबिक मेसी को सालाना लगभग 35 मिलियन यूरो (3 अरब रुपये) मिलेंगे.
इस वेतन के अलावा, उन्हें ब्रांड वैल्यू का भी भुगतान किया जाएगा, जिसमें जर्सी की बिक्री शामिल है. दिलचस्प बात यह है कि PSG वेबसाइट पर मेसी की 30 नंबर की जर्सी रिलीज होने के 30 मिनट के भीतर ही बिक गई.