scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

स्टार फुटबॉलर संग फोटो वायरल हुई तो मंगेतर ने महिला से तोड़ा रिश्ता

wayne rooney viral pictures
  • 1/7

इंग्लैंड के फुटबॉल सुपरस्टार वेन रूनी अपनी कुछ तस्वीरों के चलते काफी विवादों में हैं. वेन की हाल ही में तीन युवतियों के साथ तस्वीर वायरल हो रही है. इस फोटो के जबरदस्त सुर्खियों में आने के बाद तस्वीर में नजर आ रही मॉडल के मंगेतर ने रिलेशनशिप को खत्म करने का फैसला किया है. (फोटो क्रेडिट: Elise Melvin इंस्टाग्राम)

wayne rooney viral pictures
  • 2/7

मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब के लोकप्रिय खिलाड़ियों में शुमार वेन इस तस्वीर में बैठकर सोते हुए एक होटल रुम में नजर आए थे. इसके अलावा भी इन तीन युवतियों के साथ वेन की तस्वीरें वायरल हुई हैें.(फोटो क्रेडिट: Elise Melvin इंस्टाग्राम)

wayne rooney viral pictures
  • 3/7

ट्रेनी अकाउंटेंट एलिजे मेल्विन ने इन तस्वीरों को क्लिक किया था. इन तस्वीरों में ब्रूक मॉर्गन और टेलर रायन भी दिखी थीं. तीनों की उम्र 21 साल है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, मेल्विन के मंगेतर स्टुअर्ट रॉजर इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद काफी नाराज हुए और उन्होंने रिश्ते को खत्म कर लिया है (फोटो क्रेडिट: Elise Melvin इंस्टाग्राम)

Advertisement
wayne rooney viral pictures
  • 4/7

रिपोर्ट के अनुसार, इस कपल के कुछ दोस्तों को उम्मीद है कि रॉजर और मेल्विन के बीच सुलह हो जाएगी. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में हैं और कंब्रिया में रहते हैं. स्टुअर्ट रॉजर के एक दोस्त का कहना था कि ये खबर हर तरह से इंटरनेट पर छाई हुई है. ये अच्छा नहीं है. (फोटो क्रेडिट: Getty images)

wayne rooney viral pictures
  • 5/7

गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने वेन द्वारा किए गए ब्लैकमेल के आरोपों के बीच जांच को बंद करने का फैसला किया है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वेन ने करीब एक घंटा पुलिस अफसरों के साथ बातचीत में बिताया लेकिन उन्होंने अचानक इस केस को बंद करने का फैसला किया है. (फोटो क्रेडिट: Getty images)

wayne rooney viral pictures
  • 6/7

बता दें कि वेन फिलहाल डर्बी काउंटी क्लब के मैनेजर हैं. उन्होंने इन तस्वीरों के सामने आने के बाद उन्होंने डर्बी काउंटी और अपने परिवार से माफी मांग ली है. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि मैं एक प्राइवेट पार्टी में अपने दो दोस्तों के साथ गया था. मैं अपने परिवार और क्लब से उन तस्वीरों के लिए माफी मांगना चाहता हूं जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty images)

wayne rooney viral pictures
  • 7/7

गौरतलब है कि विवाद बढ़ता देख इन महिलाओं ने भी वेन रूनी से माफी मांग ली है और इस मामले में उन्होंने लिखित माफी मांगी है. इसके अलावा उन्होंने 1 पाउंड की फीस पर वेन को इन तस्वीरों के कॉपीराइट बेच दिए हैं. 
(फोटो क्रेडिट: Elise Melvin इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement