scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मूंगफली-बिस्कुट-पके मांस से निकलने लगे नोट, हैरतअंगेज तस्करी

मूंगफली-बिस्कुट-पके मांस से निकलने लगे नोट, हैरतअंगेज तस्करी
  • 1/6
तस्करी करने और सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं लेकिन भारत में विदेशी नोटों की तस्करी के लिए एक तस्कर ने जो तरीका अपनाया वो आप सोच भी नहीं सकते.
मूंगफली-बिस्कुट-पके मांस से निकलने लगे नोट, हैरतअंगेज तस्करी
  • 2/6
दरअसल दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने शक के आधार पर एक शख्स को पकड़ा और उसकी तलाशी ली. सुरक्षाकर्मियों को उस शख्स के पास से मूंगफली, बिस्कुट जैसे खाने-पाने की चीजें ही मिली लेकिन जब उस मूंगफली और बिस्कुट के पैकेट की गहण तलाशी ली गई तो सबकी आखें फटी रह गई.
मूंगफली-बिस्कुट-पके मांस से निकलने लगे नोट, हैरतअंगेज तस्करी
  • 3/6
एयरपोर्ट के चेक इन एरिया में मुराद आलम नाम के शख्स की संदिग्ध हरकतों को देखने के बाद सीआईएसएफ की सर्विलांस टीम ने उसे पकड़ा. मुराद आलम एयर इंडिया की प्लाइट से दुबई भागने के चक्कर में था. जब उसकी जांच की गई तो उसके बैग से छिलके वाली मूंगफली, बिस्कुट और खाने का सामना मिला. जब इन सामानों को गहनता से जांचा गया तो उसके अंदर भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा मिली.
Advertisement
मूंगफली-बिस्कुट-पके मांस से निकलने लगे नोट, हैरतअंगेज तस्करी
  • 4/6
तस्कर मुराद अली उस विदेशी मुद्रा को एजेंसियों से छुपाकर दुबई ले जाना चाहता था. मूंगफली में छिलके के अंदर मूंगफली की जगह विदेशी नोट और बिस्कुट के पैकेट के भीतर भी विदेशी मुद्राएं मिली.
मूंगफली-बिस्कुट-पके मांस से निकलने लगे नोट, हैरतअंगेज तस्करी
  • 5/6
इतना ही नहीं पके हुए मांस के बीच में भी तस्कर ने विदेशी नोट छिपाकर रखे थे. सीआईएसएफ के मुताबिक तस्कर से जो विदेशी मुद्रा बरामद की गई है उसका भारतीय मूल्य करीब 45 लाख रुपये है जो वो चोरी छिपे विदेश ले जाना चाहता था.
मूंगफली-बिस्कुट-पके मांस से निकलने लगे नोट, हैरतअंगेज तस्करी
  • 6/6
जो विदेशी नोट आरोपी से बरामद किए गए हैं उसके मुताबिक वो सऊदी अरब, कतर, कुवैत और ओमान की मुद्राएं हैं. सीआईएसएफ के मुताबिक तस्करी का ये बेहद अलग और नया तरीका इस तस्कर ने अपनाया था लेकिन एयरपोर्ट पर लगे एक्सरे मशीन के स्कैन में कुछ अजीब दिखने के बाद उन्हें शक हुआ और तलाशी लेने के बाद उसकी पोल खुल गई.
Advertisement
Advertisement