मध्य प्रदेश में शहर होशंगाबाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगलों से अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक टाइगर ने फॉरेस्ट चेक पोस्ट कैंपस में तैनात कर्मचारियों की नींद उड़ा दी. (इनपुट-जितेंद्र वर्मा)
दरअसल, एक फॉरेस्ट चेक पोस्ट कैंपस में एक टाइगर आ गया. टाइगर की एंट्री होते ही चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई. टाइगर को देखकर सभी कर्मचारी कैंपस के कमरों में बंद हो गए.
यही नहीं, करीब आधे घंटे तक टाइगर चेकपोस्ट कैंपस में चहल कदमी करता रहा. कमरों में बंद फॉरेस्ट गार्ड्स ने कमरों की खिड़की से टाइगर की चहल कदमी का पूरा वीडियो मोबाइल में बना लिया.
टाइगर वन चौकी कैंपस में आ गया था. हालांकि, चौकी में सुरक्षा के पूरे इंतजाम रहते हैं. आए दिन टूरिस्टों को टाइगर दिखाई दे रहा है. यह एसटीआर के लिए अच्छा संकेत है.
बता दें, ये घटना कुछ दिन पुरानी है. इसका वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसी तरह दो दिन पहले एसटीआर के चूरना के जंगलों में एक फीमेल टाइगर के साथ उसके तीन शावक टूरिस्टों की जीप के करीब आ गए थे.