scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

10 अरब की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया ओलंपिक खिलाड़ी, मिली 25 साल जेल

Former olympian jailed
  • 1/9

पूर्व ओलंपिक पदक विजेता नेथन बगाले को ड्रग्स स्मगलिंग के जुर्म में 25 साल की सजा सुनाई गई है. 45 साल के नेथन दो बार ओलंपिक सिल्वर पदक जीत चुके हैं. उनके साथ इस स्मगलिंग में उनके भाई ड्रू भी गिरफ्तार किए गए हैं. वे तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया में लगभग 10 अरब रुपयों की कोकेन को तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे.

Former olympian jailed
  • 2/9

ड्रू और उनके एक साथी ने सैंकड़ों किलोमीटर की यात्रा करते हुए एक शिप से 650 किलो कोकेन को उठाया था. जब ऑस्ट्रेलिया की नेवी पुलिस ड्रू और उनके साथी का पीछा किया था तो ये लोग भागते हुए ड्रग्स के पैकेट फेंक रहे थे. नेवी पुलिस ने 30 पैकेट को जब्त कर लिया था. 

Former olympian jailed
  • 3/9

गौरतलब है कि इस 650 किलो के व्हाइट पाउडर में 512 किलो प्योर कोकेन थी. मार्केट वैल्यू के हिसाब से इस कोकेन की कीमत 95 मिलियन डॉलर्स  से 147 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 10 अरब रुपए हो सकती है. नेथन को साल 2019 में अरेस्ट किया गया था. नेथन ने इस ड्रग्स मिशन में बोट का इस्तेमाल किया था. नेथन ने इस बोट में जीपीएस सिस्टम और टेलीफोन सैटेलाइट किट का भी इस्तेमाल किया था.

Advertisement
Former olympian jailed
  • 4/9

सुप्रीम कोर्ट जस्टिस एन लॉयन्स ने कहा कि ये पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी ड्रग्स के बिजनेस में गंभीरता से लिप्त थे और उन्हें अपने इस मिशन के लिए उन्हें काफी आर्थिक मुनाफा हो सकता था. उन्होंने इस मिशन का कर्ता-धर्ता नेथन के भाई को बताया कि दोनों ही भाई इस मिशन में अहम रोल अदा कर रहे थे.
 

Former olympian jailed
  • 5/9

डिफेंस की तरफ से दलील दी गई थी कि ड्रू को लग रहा था कि उस पैकेज में तंबाकू भरा हुआ है और नेथन को भी ड्रग्स को लेकर कोई जानकारी नहीं थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ने इन सभी बातों को खारिज कर दिया था. जस्टिस का कहना था कि वे इस मिशन के सहारे बहुत अमीर होना चाहते थे. 

Former olympian jailed
  • 6/9

कोर्ट ने ये भी कहा कि दोनों भाइयों का कुख्यात क्रिमिनल रिकॉर्ड कई शहरों में फैला हुआ है और दोनों ही ड्रग्स तस्करी के आरोप में पहले भी जेल की सजा काट चुके थे. नेथन को इस मामले में 25 साल की सजा सुनाई गई है और वे 12 साल से पहले जमानत के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं वही ड्रू को 28 साल सजा हुई और वे 16 साल से पहले जमानत के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं

Former olympian jailed
  • 7/9

गौरतलब है कि नेथन तीन बार के कायाकिंग वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं. साल 2005 में प्रतिबंधित दवाओं के चलते उन पर एक्शन भी लिया गया था. साल 2007 में पुलिस ने नेथन की कार से 800 एक्सटेसी ड्रग्स टेबलेट बरामद की थी. इसके अलावा कैश और गांजा भी उनकी गाड़ी से बरामद हुआ था. 

former olympian arrested
  • 8/9

इसके अलावा साल 2009 में उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने 1500 एक्सटेसी टेबलेट्स का निर्माण किया है और उन्हें बेचने की कोशिश की है. साल 2013 में वे एक बार फिर अरेस्ट हुए थे. नेथन पर आरोप था कि उन्होंने साइकेडेलिक ड्रग 2सीबी की 18 हजार टेबलेट्स बनाने में मदद की और वे मेथ ड्रग भी बनाने की कोशिश में थे.

former olympian arrested
  • 9/9

सभी फोटो क्रेडिट: Getty images 

Advertisement
Advertisement
Advertisement