scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ट्रंप की शानो-शौकत में कमी नहीं, 730 करोड़ के प्राइवेट जेट में है एयरफोर्स वन से अधिक लग्जरी

Trump
  • 1/5

डोनाल्ड ट्रंप आखिरकार अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी से जा चुके हैं. लेकिन अमेरिकी राजनीति में उनकी चर्चा अभी थमी नहीं है. साथ ही अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी ट्रंप सुर्खियों में बने हुए हैं. असल में राष्ट्रपति का पद गंवाने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप की शानोशौकत में कोई कमी नहीं आने वाली है. एक तरफ उन्होंने वॉशिंगटन के व्हाइट हाउस से निकलकर फ्लोरिडा के बीच रिजॉर्ट को अपना घर बना लिया है, दूसरी ओर, आवाजाही के लिए उनके पास एक से बढ़कर एक प्राइवेट जेट मौजूद हैं.

Trump Private Jet
  • 2/5

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के पास 730 करोड़ रुपये का प्राइवेट बोइंग-757 विमान, Cessna कंपनी का हाई स्पीड जेट और कई सारे हेलिकॉप्टर मौजूद हैं. ट्रंप ने 2016 के चुनाव प्रचार के दौरान बोइंग-757 विमान का खूब इस्तेमाल किया था. 

Trump
  • 3/5

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के निजी बोइंग-757 में एयरफोर्स वन की तरह सिक्योरिटी सिस्टम और आपातकालीन सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर जैसी सुविधाएं नहीं हैं. लेकिन कुछ जानकारों का कहना है कि लग्जरी के मामले में ट्रंप का निजी विमान एयरफोर्स वन से ज्यादा बेहतर है. बता दें कि एयरफोर्स वन अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक विमान है. 

Advertisement
Trump
  • 4/5

ट्रंप के निजी विमान के सीट बेल्ट 24 कैरेट गोल्ड से तैयार किए गए हैं. लाउन्ज में फुल सिनेमा एन्टरनेटमेंट सिस्टम लगाया गया है. साथ ही विमान में बेडरूम, गेस्ट रूम और डाइनिंग रूम जैसी सुविधाएं भी हैं. 

Trump Private Jet
  • 5/5

ट्रंप के पास Cessna Citation X नाम का हाई स्पीड प्राइवेट जेट भी है. यह जेट 1134 Km/h की स्पीड से उड़ान भर सकता है और 51 हजार फीट तक की ऊंचाई पर पहुंच सकता है. वहीं, ट्रंप के पास न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और स्कॉटलैंड में Sikorsky S-76 नाम के तीन हेलिकॉप्टर भी मौजूद हैं. 

Advertisement
Advertisement