scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दुनिया के सबसे मजबूत शख्स ने मारा पंच तो जिमनास्ट का हुआ ये हाल, वीडियो वायरल

 जिमनास्ट का हुआ ये हाल
  • 1/5

जब दुनिया का सबसे मजबूत शख्स आपको पंच मारे तो सोचिए आपकी क्या हालत होगी. यही दिखाने के लिए एक ओलंपिक जिमनास्ट ने कभी दुनिया के सबसे मजबूत शख्स रहे एडी हॉल से अपनी स्वेच्छा से पंच (मुक्का) खाया. इसकी बाद उसकी क्या हालत हुई ये आप इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. (तस्वीर - यूट्यूब वीडियो ग्रैब)

 जिमनास्ट का हुआ ये हाल
  • 2/5

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो जिमनास्ट विल्सन ने अपने यूट्यूब चैनल के लिए बनाया था. वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.  इस वीडियो में पूर्व ब्रिटिश जिमनास्ट नील विल्सन और एडी हॉल शामिल हैं. इस वीडियो 5 फीट 6 इंच के विल्सन दिख रहे हैं जिसका वजन 60 किलोग्राम है जबकि हॉल की लंबाई 6 फीट 3 इंच है और उनका वजन 158 किलोग्राम है, लोगों ने पूर्व जिमनास्ट के भावना की सराहना की है.

 जिमनास्ट का हुआ ये हाल
  • 3/5

स्थानीय अखबार द सन के अनुसार, इस साल हॉल ब्योर्ज़सन के खिलाफ अपनी मुक्केबाजी की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं, अंतिम पंच से पहले विल्सन को उन्होंने मुक्केबाजी के टिप्स भी दिए.
 

Advertisement
 जिमनास्ट का हुआ ये हाल
  • 4/5

11 मिनट की इस क्लिप में विल्सन रिंग में पहुंचते हैं. हॉल विल्सन को एक हल्का पंच मारते हैं जिसके बाद विल्सन सीधे जमीन पर गिर जाते हैं. हॉल ने इसके बाद कहा कि "मुझे लगता है कि मैंने वास्तव में उसे चोट दी होगी क्योंकि विल्सन, मुश्किल से चल पा रहा है लेकिन वो खुद को ठीक बता रहा है.

 जिमनास्ट का हुआ ये हाल
  • 5/5

विल्सन के YouTube चैनल पर 1.4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. वायरल क्लिप पर उनके प्रशंसकों ने ढेरों प्रतिक्रियाएं दी है. हालांकि कई लोग विल्सन की प्रतिक्रिया से चकित थे. कई लोगों ने लिखा की वो इस तरह का और भी मुकबला देखना चाहते हैं.
 

Advertisement
Advertisement