scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चार दोस्तों ने खरीदा 100 साल पुराना खंडहर, अब यहां एक रात ठहरने का किराया है 1 लाख

Four friends buy 100-year-old mansion
  • 1/8

कहते हैं कि इंसान चाहे तो क्या नहीं कर सकता है, बस कुछ करने का हौसला होना चाहिये. ऐसी ही कहानी है इंटीरियर डिजायनर डीन शार्प की, जिनके जुनून की वजह से 100 साल पुराना खंडहर अब आलीशान बंगला बन गया है. जहां लोग जाना भी पसंद नहीं करते थे, आज वहां एक रात गुजारने के लिए मोटी रकम खर्च करने से पीछे नहीं हटते हैं. (फोटो/Halala Kanda)

Four friends buy 100-year-old mansion
  • 2/8

मशहूर इंटीरियर डिजायनर डीन शार्प ने अपने चार दोस्तों के साथ जंगल के बीच बने खंडहर को इतनी खूबसूरती से रिनोवेट किया, कि अब यहां का नजारा देखते ही बनता है. दरअसल श्रीलंका के वेलिगमा में स्थित एक मेन्शन पर उनकी नजर वर्ष 2010 में पड़ी थी. जंगल के बीच में बनी इस इमारत की हालत काफी जर्जर थी. (फोटो/Halala Kanda)

Four friends buy 100-year-old mansion
  • 3/8

डीन शार्प ने बताया कि जब इस प्रोपर्टी को देखा था, तो उस समय वहां की हालत काफी खराब थी. खंडहर इमारत की छत पर पौधे उगे हुए थे, छत में चमकादड़ों ने घर बना लिया था. रसाई की टाइल्स टूटकर गिर रहीं थीं. दीमक की वजह से पूरी इमारत का प्लास्टर झड़ रहा था. (फोटो/Halala Kanda)

Advertisement
Four friends buy 100-year-old mansion
  • 4/8

इन सबके बाद भी उन्होंने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर ये इमारत और इसके आसपास की करीब दो एकड़ जमीन £315,000 यानी करीब तीन करोड़ रुपये में खरीद ली. इसके बाद इस जगह को रिनोवेट करने के लिए चार साल लगा दिए. हालांकि जब उन्होंने ये प्रॉपर्टी खरीदी, तो लोगों ने उनके इस फैसले को गलत बताया. (फोटो/Halala Kanda)

Four friends buy 100-year-old mansion
  • 5/8

बताया गया है कि ये मेन्शन 1912 में एक अमीर शख्स ने अपनी पत्नी के लिए बनाया था. अब यहां का नजारा ही बदल गया है. प्राकृतिक सौंदर्य से घिरी इस खूबसूरत इमारत को हलाला कांडा नाम दिया गया है. (फोटो/Halala Kanda)

Four friends buy 100-year-old mansion
  • 6/8

अब हलाला कांडा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. डीन शार्प द्वारा इसे वेकेशन पर आए लोगों को रेंट पर दिया जाता है. यहां 12 लोग एक साथ छुट्टी मना सकते हैं. 5 बेडरूम, 5 बाथरूम के साथ इसका एक रात का किराया 1 लाख रुपये है. (फोटो/Halala Kanda)

Four friends buy 100-year-old mansion
  • 7/8

डीन और उसके दोस्तों ने इसका इंटीरियर बेहद ही साधारण रखा है. इसमें एक किचन के अलावा ओपन कोर्टयार्ड और शानदार बेडरूम है. यहां 23 मीटर का स्वीमिंग पूल भी है. डीन ने ​बताया कि हलाला को पुरानी एंटीक चीजों से संजाया गया है. (फोटो/Halala Kanda)

Four friends buy 100-year-old mansion
  • 8/8

हलाला में श्रीलंका में पाई जाने वाली hexagonal wood table, प्राचीन शतरंज का सेट के अलावा कठपुतलियां भी हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. उन्होंने बताया कि यहां कुछ और निर्माण करने की भी अभी योजना है. (फोटो/Halala Kanda) 

Advertisement
Advertisement