सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चार महिलाएं अमेरिका के फ्लोरिडा के रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी को जबरदस्त तरीके से पीट रही हैं और उस पर मुक्के बरसा रही हैं. (Photos: @pbcountysheriff)
दरअसल, इस घटना का वीडियो वहां किसी कस्टमर ने बनाया और पाम बीच काउंटी शेरिफ ऑफिस द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया. इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी से पहले महिलाओं की बहस होती है फिर महिलायें उस पर अटैक कर देती हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइव थ्रू के पॉपीएस रेस्टोरेंट से महिलाओं ने खाने का आर्डर दिया. पहले एक महिला और कैशियर के बीच कुछ कहासुनी हुई फिर महिला ने कार से बाहर आकर कर्मचारी के मुंह पर थूका और हाथापाई शुरू कर दी.
इसी बीच दूसरी महिला कार से बाहर आई और वो भी हाथापाई करने लगी, इसी तरह कार में सवार चारों महिलाएं कर्मचारी पर मुक्के बरसाने लगी. इसके बाद इनमें से एक महिला अंदर जाकर कैश चुरा लायी.