scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

US: ताबड़तोड़ मुक्के और पंच...होटल कर्मचारी पर टूट पड़ीं 4 महिलाएं, वीडियो वायरल

महिलाओं ने मिलकर होटल कर्मचारी पर बरसाए मुक्के
  • 1/4

सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चार महिलाएं अमेरिका के फ्लोरिडा के रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी को जबरदस्त तरीके से पीट रही हैं और उस पर मुक्के बरसा रही हैं. (Photos: @pbcountysheriff)

महिलाओं ने मिलकर होटल कर्मचारी पर बरसाए मुक्के
  • 2/4

दरअसल, इस घटना का वीडियो वहां किसी कस्टमर ने बनाया और पाम बीच काउंटी शेरिफ ऑफिस द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया. इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी से पहले महिलाओं की बहस होती है फिर महिलायें उस पर अटैक कर देती हैं.   

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइव थ्रू के पॉपीएस रेस्टोरेंट से महिलाओं ने खाने का आर्डर दिया. पहले एक महिला और कैशियर के बीच कुछ कहासुनी हुई फिर महिला ने कार से बाहर आकर कर्मचारी के मुंह पर थूका और हाथापाई शुरू कर दी.

महिलाओं ने मिलकर होटल कर्मचारी पर बरसाए मुक्के
  • 3/4

इसी बीच दूसरी महिला कार से बाहर आई और वो भी हाथापाई करने लगी, इसी तरह कार में सवार चारों महिलाएं कर्मचारी पर मुक्के बरसाने लगी. इसके बाद इनमें से एक महिला अंदर जाकर कैश चुरा लायी. 

Advertisement
महिलाओं ने मिलकर होटल कर्मचारी पर बरसाए मुक्के
  • 4/4

शेरिफ ऑफिस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि क्या कोई इन महिलाओं को पहचानता है?  जिन्होंने पॉपीएस रेस्टोरेंट में आकर मुक्के बरसाए और पैसे चुरा लिए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब तक इसे लाखों लोगों ने देखा है, लेकिन अभी तक उन महिलाओं की कोई खबर नहीं लग पाई है. 

यहां देखें वीडियो.. 

 

Advertisement
Advertisement