जाको राखे साइयां, मार सके न कोय...कहते हैं जिसे भगवान बचाना चाहते हैं, उसे कोई मार नहीं सकता. ऐसा ही हुआ एक चार साल के बच्चे के साथ. बच्चा 18वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट की खिड़की से नीचे गिरा, लेकिन चमत्कारिक तरीके से बच गया. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
2/7
चीन के हुबेई प्रांत के शियांगयांग शहर में एक चार वर्षीय बच्चा अपने घर पर अकेला था. माता-पिता घर से बाहर था. वह सोफे पर चढ़ा और 180 फीट नीचे गिर पड़ा. घटना 6 अगस्त की है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
3/7
डेली मेल की खबर के अनुसार डॉक्टरों ने बताया कि वह नीचे मौजूद एक पेड़ पर गिरने की वजह से बच गया. लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है लेकिन उसकी हालत स्थिर है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
Boy, four, miraculously survives an 18-storey plunge after falling out of a window https://t.co/pBFSu8LCW7
गंभीर रूप से घायल यह बच्चा घर पर अपनी दादी के साथ रहता था. क्योंकि उसके माता-पिता दूसरे शहर में नौकरी करते हैं. अकेले खेलते-खेलते बच्चा खिड़की से नीचे गिर गया. उसकी दादी घर का राशन लाने बाहर गई थीं. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
5/7
बच्चे के माता-पिता को इमरजेंसी सर्विस से फोन गया. बच्चे के पिता ने बताया कि मेरी मां शॉक में थीं. वह कुछ नहीं कर पा रही थीं. लेकिन कुछ अजनबी लोगों ने बच्चे को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा दिया. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
6/7
अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि उसे कई जगह पर गंभीर चोट आई है. बच्चा आईसीयू में है. लेकिन उसकी हालत स्थिर है. बच्चे का इलाज करने वाले डॉ. चेन शी ने बताया कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
7/7
बच्चे के लिए तत्काल इमरजेंसी प्रोटोकॉल बनाया गया. बच्चे की सर्जरी करने के लिए 6 अलग-अलग विभागों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद थे. सर्जरी के तीन दिन बाद बच्चे की हालत में सुधार दिखने लगा. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)